हॉट ऑन वेब

दोषियों को फांसी देने से पहले जेलर एक बार जरूर भागता है अपने ऑफिस, वजह बेहद चौंकाने वाली

जेलर हर फांसी से पहले लगाता है एक दौड़
निर्भया के दोषियों को की जा रही है जल्द फांसी की मांग

Jan 07, 2020 / 05:12 pm

Prakash Chand Joshi

hanging the culprits

नई दिल्ली: ‘फांसी’ एक ऐसा शब्द जिसे सुनकर बड़े-बड़े अपराधियों के भी पसीने छूट जाते हैं। जब किसी अपराधी को फांसी होती है, तो जेल प्रशासन ( jail administration ) को काफी तैयारियां करनी पड़ती है। जैसे दोषी की कड़ी निगरानी करना, फांसी के फंदे से लेकर फांसी देने वाली जगह को तैयार करना आदि। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोषियों को फांसी देने से पहले जेलर एक दौड़ लगता है। शायद नहीं, तो चलिए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।

फांसी देते समय अगर टूट जाए ‘निर्भया के दोषियों’ के गले पर लगा फंदा, तो फिर जानिए क्या होगा

ये है इसके पीछे की वजह

जब किन्हीं दोषियों को फांसी दी जाती है, तो काफी तैयारियां की जाती है क्योंकि पूरे देश की नजरें वहां होती है। लेकिन इस बीच फांसी ( hanging ) देने के ठीक पहले जेलर दौड़कर अपने ऑफिस तक जाता है और फिर वापस आता है और तब जाकर ही दोषी को फांसी दी जाती है। लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं। दरअसल, फांसी देने से ठीक पहले जेल सुप्रिटेंडेंट एक बार दौड़कर ये देखने अपने ऑफिस जाते हैं कि कहीं फांसी रोकने के लिए कोई ऑर्डर तो नहीं आया है। अगर कोई ऑर्डर नहीं आया होता तो तय समय पर ही दोषियों को फांसी दे दी जाती है।

tihar1.png

सब कुछ लिखा होता है

ऐसा ही कुछ निर्भया के दोषियों को फांसी देते हुए भी होगा। कोर्ट द्वारा फांसी देने का ब्लैक वारंट जारी करने के बाद फांसी के दिन की तारीख, समय और किस जगह फांसी दी जाएगी यह सब लिखा होता है। फार्म के अगले कॉलम में स्पष्ट लिखा होता है कि जिन लोगों को फांसी दी जा रही है उन्हें तब तक फांसी के फंदे पर लटकाया जाए जब तक उनकी मौत न हो जाए। सबसे नीचे समय, दिन और ब्लैक वारंट जारी करने वाले जज के हस्ताक्षर होते हैं। वहीं इसके 14 दिन के अंदर निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दे दी जाएगी।

Home / Hot On Web / दोषियों को फांसी देने से पहले जेलर एक बार जरूर भागता है अपने ऑफिस, वजह बेहद चौंकाने वाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.