scriptसावधान टीम इंडिया! ये कमियां छीन सकती हैं वर्ल्ड कप 2019 का ताज | these weakness of india will create problem in won the world cup | Patrika News

सावधान टीम इंडिया! ये कमियां छीन सकती हैं वर्ल्ड कप 2019 का ताज

Published: Jun 28, 2019 04:30:08 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

World Cup 2019: भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में बढ़िया
टीम में नजर आ रही हैं ये बड़ी कमियां
भारत अब तक नहीं हारा है कोई भी मैच

icc cricket world cup 2019

सावधान टीम इंडिया! ये कमियां छीन सकती हैं वर्ल्ड कप 2019 का ताज

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 ( World Cup 2019 ) का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। कई कमजोर टीमें मैचों में उलटफेर कर रही हैं, तो कई मजबूत दावेदार टीमें फेल होती हुई नजर आ रही हैं। इन सबके बीच टीम इंडिया ( Team India ) लगातार जीत की तरफ अग्रसर है। विराट सेना अब तक लगातार 5 मैच जीत चुकी है और एक मैच ड्रॉ रहा। ऐसे में टीम को विश्व कप 2019 का अहम दावेदार माना जा रहा है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय टीम की इस जीत के बीच में अभी भी क्या मुश्किलें है।

 

icc cricket world cup 2019

बड़ी समस्या है मिडिल ऑर्डर, ओपनिंग साझेदारी कमजोर

इस टूर्नामेंट में वैसे तो भारतीय टीम का मिलजुला प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती मिडिल ऑर्डर है। यहां कोई भी बल्लेबाज ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और विराट कोहली ( Virat Kohli ) का विकेट गिरने के बाद कोई बल्लेबाज इस जिम्मेदारी को सांभालता हुआ नजर नहीं आता। वहीं दूसरी दिक्कत ओपनिंग साझेदारी की भी है। इस बात से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि शिखर धवन के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ओपनिंग साझेदारी कमजोर हुई है। वहीं रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी इतना खास नजर नहीं आ रहा, जिसका सीधा असर स्कोर पर पड़ रहा है।

icc cricket world cup 2019

दिग्गज हो रहे हैं फेल, हिटर की भी है कमी

अगर पिछले कुछ मैचों पर नजर दौड़ाएं तो टीम के दिग्गज खिलाड़ी फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। ओपनर रोहित शर्मा की ही बात करें तो पिछले दो मैचों में वो कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वहीं युवा खिलाड़ी प्रदर्शन तो कर रहे हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कमजोर है जो टीम इंडिया को नुकसान दे रहा है। वहीं हिटर के मामले में भारत के पास हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) और महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) हैं, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को छोड दिया जाए तो इनके अलावा कोई और ऐसा चेहरा नजर नहीं आता। कई बार मैच के आखिरी छणों में लंबे-लंबे हिट की जरूरत होती है। ऐसे में भारतीय टीम की जीत के बीच ये कई रोड़े हैं जिन्हें टीम को दूर करना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो