script

हम सभी दिन में सौ दफा करते हैं यह काम, अगर नहीं करेंगे इसे बंद तो हो सकता है लकवा मारने का खतरा

Published: Sep 20, 2018 12:46:52 pm

Submitted by:

Arijita Sen

एक बार जब इंसान पैरालिसिस का शिकार हो जाता है तो उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हर काम में दूसरों की मदद लेनी पड़ती है।

पैरालिसिस

हम सभी दिन में सौ दफा करते हैं यह काम, अगर नहीं करेंगे इसे बंद तो हो सकता है लकवा मारने का खतरा

नई दिल्ली। हम सभी की जिंदगी में कई सारे उतार-चढ़ाव आते हैं। ऐसे में इंसान कभी खुश रहता है तो कभी टेंशन में रहता है। यही तनाव सारी समस्याओं का जड़ होता है। इसीलिए हमेशा इस बात की सलाह दी जाती है कि किसी भी चीज के बारे में अधिक न सोचे। हमेशा खुशमिजाज रहने की कोशिश करें।

पैरालिसिस

हाइपरटेंशन का सीधा प्रभाव बॉडी के ब्लड प्रेशर लेवल पर पड़ता है। इससे ब्लड प्रेशर धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। जब किसी का ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है तो कई तरह के कॉम्प्लीकेशन्स आ सकते हैं। अगर उस व्यक्ति की उम्र ज्यादा है तो उसके शरीर को लकवा भी मार सकता है।

पैरालिसिस

अब हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है? दरअसल, मस्तिष्क की धमनी में किसी रुकावट की वजह से जब उसके किसी भाग को खून नहीं मिल पाता है, तो मस्तिष्क का वह भाग निष्क्रिय हो जाता है। अब यह तो सभी जानते हैं कि मस्तिष्क ही हमारी पूरी बॉडी को कंट्रोल करती है। ऐसे में इसके किसी पार्ट के निष्क्रिय होने से उस पार्ट से शरीर का जो अंग संचालित होता है उस पर इसका प्रभाव पड़ता है। जिससे लकवे की बीमारी का जन्म होता है।

पैरालिसिस

एक बार जब इंसान पैरालिसिस का शिकार हो जाता है तो उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हर काम में दूसरों की मदद लेनी पड़ती है। यानि कि इससे एक बात तो साफ है टेंशन ही हर बीमारी की जड़ है।

इसके अलावा कई बार मधुमेह या कोलेस्ट्रॉल की अधिक मात्रा से भी पैरालिसिस होने का डर बना रहता है। जानकारी के अनुसार, रीढ़ की हड्डी पर किसी भी प्रकार का चोट भी लकवा जैसी स्थिति की वजह बन सकती है क्योंकि रीढ़ की हड्डी की इंद्रियां मस्तिष्क तक जाती हैं।

इसीलिए हमेशा तनाव मुक्त रहने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि इसका प्रभाव किस हद तक हानिकारक हो सकता है इसकी हम कल्पना तक नहीं कर सकते हैं।

 

 

 

ट्रेंडिंग वीडियो