scriptहृदयाघात से बचाएगा मोबाइल एप | This mobile app will save you from heart attack | Patrika News

हृदयाघात से बचाएगा मोबाइल एप

Published: Mar 17, 2018 08:19:11 pm

शोधकर्ताओं ने एक ऐसा मोबाइल एप विकसित किया है जो हृदयाघात के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार आलिंद फिब्रिलेशन की पहचान कर सकेगा।

Heart Attack

शोधकर्ताओं ने एक ऐसा मोबाइल एप विकसित किया है जो हृदयाघात के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार आलिंद फिब्रिलेशन की पहचान कर सकेगा। हृदय गति का असमान या बहुत तेज गति से धडक़ने की क्रिया को आलिंद फिब्रिलेशन कहते हैं जिससे हृदयाघात, हृदय का काम बंद करना और हृदय संबंधित अन्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। हृदयाघात को रोकने के लिए समय पर इसकी पहचान होना बहुत जरूरी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो