scriptसरकारी अस्पताल से निकली 3 फीट लंबी छिपकली, लोगों ने कही ऐसी बातें | three feet long lizard found in government hospital | Patrika News

सरकारी अस्पताल से निकली 3 फीट लंबी छिपकली, लोगों ने कही ऐसी बातें

Published: Jun 25, 2019 03:05:46 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

हर कोई इतनी लंबी छिपकली देखकर हैरान है
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
बाद में जंगल में छोड़ा गया छिपकली को

government hospital

सरकारी अस्पताल से निकली 3 फीट लंबी छिपकली, लोगों ने कही ऐसी बातें

नई दिल्ली: इंसान वैसे तो अपनी सेहत ( Health ) का हमेशा ही ध्यान रखता है। लेकिन बीमारी कब गले पड़ जाए कुछ पता नहीं। ऐसे में फिर अस्पताल का रूख करना पड़ता है। जहां पर इलाज चलने के बाद ही इंसान ठीक हो पाता है। वहीं अपने हिसाब से कोई प्राइवेट अस्पताल जाता है, तो कई सरकारी अस्पताल। हालांकि, सरकारी अस्पतालों की हालात कैसी है ये किसी से छुपी नहीं है। लेकिन हाल ही में फतेहाबाद ( Fatehabad ) के एक सरकारी अस्पताल में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

 

https://twitter.com/hashtag/Haryana?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कहां मिली छिपकली

मामला हरियाणा ( Haryana ) के फतेहाबाद का है। जहां के सरकारी अस्पताल में एक लंबी-चौड़ी छिपकली ( Lizard ) देखी गई, जिसके देखकर हर कोई देखता रह गया। एएनआई के मुताबिक, इस छिपकली की लंबाई 3 फीट है, जो कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘फतेहाबाद: टोहाना में सरकारी अस्पताल ( Government Hospital ) के इमरजेंसी वार्ड में कल 3 फीट लंबी एक छिपकली मिली; इसे पकड़ लिया गया है और इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।’ वहीं बाद में इस छिपकली को जंगल में छोड़ दिया गया। लेकिन लोग इसे देखकर जरूर डर गए।

https://twitter.com/Gods_Hell/status/1143327935945773056?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/suresh01499804/status/1143330895304073216?ref_src=twsrc%5Etfw

लोगों ने कही ये बातें

जहां सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ( Emergency Ward ) में 3 फीट लंबी छिपकली मिलने से लोग हैरान रह गए, तो वहीं इस छिपकली की फोटो सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल ( viral ) होने लगी। लोगों ने इस छिपकली पर कई प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने लिखा ‘औचक निरीक्षण पर निकली थी छिपकली।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘जेल प्रशासन ने बाबा राम रहीम के दूत को भेजा है।’ वहीं ट्विटर ( Twitter ) पर सुरेश नाम के एक यूजर ने लिखा ‘ये छिपकली एक किलो मच्छर खाएगी।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो