हॉट ऑन वेब

वर्ल्ड मिल्क डे: घर बैठे ऐसे आसानी से पता करें, दूध में मिलावट है या नहीं

आज है वर्ल्ड मिल्क डे
साल 2001 से इस दिन को मनाने की हुई थी शुरुआत
कुछ टिप्स जो जिनसे कर सकते हैं पता दूध असली है या नकली

नई दिल्लीMay 31, 2019 / 04:28 pm

Priya Singh

वर्ल्ड मिल्क डे: घर बैठे ऐसे आसानी से पता करें, दूध में मिलावट है या नहीं

नई दिल्ली। हर साल 1 जून को वर्ल्ड मिल्क डे ( World milk Day ) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दूध का जन-जन तक प्रचार-प्रसार करना है। इस दिवस को सबसे पहले 1 जून, 2001 को मनाया गया था। जैसा की आप जानते हैं कि दूध हमारे घर की हर रोज़ की ज़रूरतों में से एक है। इस बेहद आवश्यक वस्तु का विकल्प अब तक मौजूद नहीं है। इसलिए हर घर में दूध लिया जाता है। लेकिन देश की कई जगहों पर इस बेहद आवश्यक वस्तु (दूध) में मिलावट की जा रही है। मिलावटी दूध का सेवन करने से हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे की घर बैठे ही आप दूध के नकली या असली होने की कैसे पहचान कर सकते हैं। ये हैं कुछ टिप्स जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि दूध में मिलावट है या नहीं।

1- दूध ( Milk ) में मिलावट जानने के लिए पहले चिकनी लकड़ी या पत्थर के ऊपर दूध की कुछ बूदें टपकाकर देखें। दूध जब बहता हुआ नीचे गिरे और उस धार की जगह पर सफेद सा निशान बनें तो समझ लें दूध शुद्ध है।

2- दूध को अपनी हथेली पर रगड़कर देखें अगर वह चिकना नहीं होता तो असली दूध है। जबकि नकली दूध में साबुन जैसी चिकनाहट महसूस होती है।

3- दूध को किसी बर्तन में लेकर उसे हिलाएं ज्यादा हिलाने पर अगर उसमें ढ़ेर सारा झाग बनने लगे तो वह दूध नकली होता है।

4- दूध में यूरिया मिला होने पर वह पीले रंग का हो जाता है।

5- दूध को उबालने के बाद जब वह पीले रंग का दिखने लगे तो वह नकली है। असली दूध उबालने के बाद भी सफेद रहता है।

6- नकली दूध में यूरिया ( urea ) जैसी महक आती है। जबकि असली दूध लगभग गंधहीन होता है।

7- असली दूध का स्वाद जहां मीठा होता है वहीं नकली दूध का स्वाद सोडे और डिटर्जेंट जैसा होता है।

Home / Hot On Web / वर्ल्ड मिल्क डे: घर बैठे ऐसे आसानी से पता करें, दूध में मिलावट है या नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.