scriptरात को अच्छी नींद नहीं ले पा रहे हैंं? तो सावधान हो जाएं | To keep Parkinson disease away get proper sleep | Patrika News
हॉट ऑन वेब

रात को अच्छी नींद नहीं ले पा रहे हैंं? तो सावधान हो जाएं

आंखों को जल्दी-जल्दी मीचने की आदत अक्सर 50 से 70 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों को प्रभावित करता है

Dec 06, 2017 / 11:07 pm

जमील खान

Sleep

क्या आपको अच्छी नींद की कमी खलती है और रात में सोते वक्त लात मारने की आदत है? अगर ऐसा है तो सावधान हो जाइए, एक अध्ययन के मुताबिक, विशेषकर पुरुषों में यह संकेत पार्किंसंस रोग से जुड़े एक विकार का संकेत हो सकता है।

Home / Hot On Web / रात को अच्छी नींद नहीं ले पा रहे हैंं? तो सावधान हो जाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो