scriptकेदारनाथ के पैदल रास्ते पर ट्रैक्टर को चढ़ता देख थमी लोगों की सांसें, देखें हैरान करने वाला Video | tractor with heavy machine climbing on the path of kedarnath video | Patrika News

केदारनाथ के पैदल रास्ते पर ट्रैक्टर को चढ़ता देख थमी लोगों की सांसें, देखें हैरान करने वाला Video

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2020 04:41:17 pm

Submitted by:

Naveen

-केदारनाथ ( Kedarnath ) धाम में बड़ी तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन ऊंची और बेहद खतरनाक पहाड़ों के बीच से भारी सामान ले जाना एक बड़ी चुनौती है। -इसी बीच केदारनाथ का वीडियो सोशल मीडिया ( Kedarnath Viral Video ) पर तेजी से वायरल ( Viral Video ) हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। -वीडियो में एक शख्स भारी मशीनों को ट्रैक्टर पर ( Tractor Climbing On The Path Of Kedarnath ) लादकर केदारनाथ की सीढ़ियों पर चढ़ रहा है।

tractor with heavy machine climbing on the path of kedarnath video

केदारनाथ के पैदल रास्ते पर ट्रैक्टर को चढ़ता देख थमी लोगों की सांसें, देखें हैरान करने वाला Video

नई दिल्ली।
केदारनाथ ( Kedarnath ) धाम में बड़ी तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन ऊंची और बेहद खतरनाक पहाड़ों के बीच से भारी सामान ले जाना एक बड़ी चुनौती है। इसी बीच केदारनाथ का वीडियो सोशल मीडिया ( Kedarnath Viral Video ) पर तेजी से वायरल ( Viral Video ) हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। वीडियो में एक शख्स भारी मशीनों को ट्रैक्टर पर ( Tractor Climbing On The Path Of Kedarnath ) लादकर केदारनाथ की सीढ़ियों पर चढ़ रहा है।

https://twitter.com/susantananda3/status/1284894031592304641?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि केदारनाथ में निर्माण कार्य चल रहा है। वहां बिजली स्टेशन भी लगाया जाना है। इसके लिए भारी मशीने ऊपर पहुंचानी थीं। ऐसे में एक शख्स भारी मशीनों को ट्रैक्टर पर लादकर सीढ़ियों पर चढ़ा दिया। सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है।

कार का इंजन खोलते ही शख्स के उड़े होश, बोनट पर लिपटा मिला खतरनाक सांप

kedarnath_01.jpg

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीढ़ियों पर एक शख्स ट्रैक्टर को चढ़ा रहा है। ट्रैक्टर के आगे कुछ लो बैठे हुए हैं। वहीं, ट्रैक्टर के पीछे मशीनें रखी हुई हैं, जो रस्सी से बांधी हुई है। साथ ही उन मशीनों को लोगों ने पकड़ा है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने ट्रैक्टर से सामान ले जाने पर रोक लगा दी है।

kedarnath_02.jpg

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है.’। इस वीडियो को अब तक 37 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो