scriptफेक अलर्ट: टीवी सीरियल की फोटो को कश्मीरी पत्रकार की बताकर किया जा रहा है वायरल | tv serial photo shared as kahmiri jounalist | Patrika News

फेक अलर्ट: टीवी सीरियल की फोटो को कश्मीरी पत्रकार की बताकर किया जा रहा है वायरल

locationनई दिल्लीPublished: Sep 02, 2019 05:00:53 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

वायरल हो रहा है वीडियो

viral.jpg

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के बाद से ही कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, तो कई विरोध में उतरे हुए हैं। जहां विपक्ष के नेता समेत कई लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कश्मीर में हालात ठीक नहीं हैं। तो वहीं मोदी सरकार का कहना है कि वहां हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। वहीं अब इसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं।

viral1.jpg

दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें लॉकअप के अंदर एक युवक को पुलिस द्वारा पीटे जाने की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। इन फोटो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने फहाद भट्ट नाम के एक कश्मीरी पत्रकार को घर से गिरफ्तार किया और फि उसे टॉर्चर किया जा रहा है। ट्विटर पर अरबाज खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘दुनिया को अमेजन के जंगलों में लगी आग की परवाह है, लेकिन कश्मीरियों की नहीं।’

viral2.jpg

वहीं जब हमने इन तस्वीरों की पड़तान की तो हमारे सामने आया कि तस्वीरें फेक और पूरी तरह गलत हैं। दरअसल, जो तस्वीरें कश्मीरी पत्रकार बताकर शेयर की जा रही है वो हिंदी टीवी सीरियल ‘मैरी आशिकी तुम से ही’ से ली गई है। इस फोटो में पुलिस लॉकअप में हीरो रणवीर यानि शक्ति अरोड़ा को पीट रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो