एलियंस को लेकर स्कॉट सी वर्किंग ने दावा किया है कि मंगल ग्रह पर भी वैसी ही आकृति देखने को मिली है जियास कि इजिप्ट के पिरामिड्स में है। उन्होंने कहा कि एलियंस भी शव को कब्र में दफनाते हैं। इसके सबूत भी उन्होंने यूट्यूब चैनल पर शेयर किये हैं। उन्होंने कहा कि ये सबूत 100 फीसदी इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मार्स पर एलियंस रहा करते थे। उन्होंने जो सबूत दिखाए हैं उसमें एक दरवाजे जैसी आकृति बनी हुई है जोकि टॉम्ब के अंदर जाने का प्रवेश द्वार जैसे लगता है।
स्कॉट ने जिन तस्वीरों को सबूत के तौर पर शेयर किया है वास्तव में उसे नासा के रोवर्स के क्लिक किया है। तस्वीर में दिखाई दे रही आकृति इजिप्ट के पिरामिड्स जैसा दिखाई दे रहा है।
स्कॉट ने जिन तस्वीरों को सबूत के तौर पर शेयर किया है वास्तव में उसे नासा के रोवर्स के क्लिक किया है। तस्वीर में दिखाई दे रही आकृति इजिप्ट के पिरामिड्स जैसा दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें
समुद्र के अंदर बनी है पीली सड़क, क्या ये है दूसरी दुनिया में जाने का रास्ता? देखें वीडियो
