scriptuntold story of paytm founder Vijay Shekhar Sharma | कभी नहीं थे खाने के पैसे, आज है करोड़ों के मालिक, जानिए गरीबी से अमीरी तक कैसे पूरा हुआ Paytm founder का सफर | Patrika News

कभी नहीं थे खाने के पैसे, आज है करोड़ों के मालिक, जानिए गरीबी से अमीरी तक कैसे पूरा हुआ Paytm founder का सफर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2020 04:15:16 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

Highlights

-आज के युग में हर कोई सफलता के शिखर पर पहुचना चाहता है, लेकिन बहुत ही कम लोग सफलता की बुनियाद छूते हैं

-विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) उनमें से एक है जिनकी मेहनत रंग लाई है

- अपनी इस सफतला के पीछे की सच्चाई बताते हुए विजय शेखर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जीवन में एक दौर ऐसा भी आया था, जब उनके पास खाने के पैसे तक नहीं थे

कभी नहीं थे खाने के पैसे, आज है करोड़ों के मालिक, जानिए गरीबी से अमीरी तक कैसे पूरा हुआ Paytm founder का सफर
कभी नहीं थे खाने के पैसे, आज है करोड़ों के मालिक, जानिए गरीबी से अमीरी तक कैसे पूरा हुआ Paytm founder का सफर
नई दिल्ली. कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है कि पेटीएम (Paytm Founder) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने। आज के युग में हर कोई सफलता के शिखर पर पहुचना चाहता है, लेकिन बहुत ही कम लोग सफलता की बुनियाद छूते हैं। विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) उनमें से एक है जिनकी मेहनत रंग लाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.