Video : बाॅलीवुड गाने 'दिल में बजी गिटार' पर जमकर नाचा अमेरिकन शख्स, रितेश देशमुख भी हुए फैन
- शख्स का नाम रिकी पौंड है, वे अक्सर बाॅलीवुड गानों पर डांस करते हैं
Published: 12 Jan 2021, 10:39 PM IST
नई दिल्ली। बाॅलीवुड म्यूजिक का क्रेज महज इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी साफ तौर पर देखने को मिलता है। तभी तो क्रिकेटर से लेकर बाकी विदेशी भी इन पर जमकर थिरकते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूएस में रहने वाला एक शख्स बाॅलीवुड गाने दिल में बजी गिटार पर ठुमके लगाते हुए दिखता है। जोश और उत्साह से भरा हुआ रिकी पौंड नामक शख्स का ये डांस वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस पर बाॅलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की भी नजर पड़ी। दरअसल रिकी ने उन्हीं की फिल्म अपना सपना मनी मनी के गाने पर डांस किया था। रिकी का डांस देख रितेश भी उनके फैन हो गए। उन्होंने ट्वीट पर मैसेज के जरिए शख्स की हौंसलाफजाई की।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi