scriptCorona की बीच Us में एक और वायरस ने मचाई तबाही, 600 से अधिक लोग बीमार! | US: Outbreak of Cyclospora Infections Linked to Bagged Salad Mix | Patrika News

Corona की बीच Us में एक और वायरस ने मचाई तबाही, 600 से अधिक लोग बीमार!

Published: Jul 26, 2020 09:32:03 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

कोरोना महामारी (Corona epidemic) से सबसे बुरा हाल दुनिया के सबसे ताक़तवर देश अमेरिका (America) का है। यहां रोजाना सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। US में अबतक 42 लाख से अधिक लोग कोरोना (Corona) संक्रमित हो चुके हैं। वहीं डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इन सब के बीच यहां एक नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है।
 

US: Outbreak of Cyclospora Infections Linked to Bagged Salad Mix

US: Outbreak of Cyclospora Infections Linked to Bagged Salad Mix

नई दिल्ली। नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना (corona) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजे आकंड़े के मुताबिक 1.5 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी (Corona epidemic) से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं लगभग 6.3 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

वो हथियार जिसकी मदद से आप भी कर सकते हैं आत्माओं से बात, जानें कैसे करता है काम?

इस महामारी से सबसे बुरा हाल दुनिया के सबसे ताक़तवर देश अमेरिका (America) का है। यहां रोजाना सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। US में अबतक 42 लाख से अधिक लोग कोरोना (Corona) संक्रमित हो चुके हैं। वहीं डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इन सब के बीच यहां एक नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है।

डेली मेल के मुताबिक अमेरिका (America) में साइक्लोस्पोरा सलाद (Cyclospora Salad) खाने की वजह से ऐसा संक्रमण फैला कि 600 लोग बीमार पड़ गए हैं। इन ये सभी लोग एक वायरस की वजह से बीमार हुए हैं।

हैरतअंगेज: एक ऐसा बकरा जो हर रोज देता है दूध, डॉक्टर भी हैरान!

जानकारों के मुताबिक ये संक्रमण इलिनोइस स्थित सलाद मिक्स बैच संबंधी पदार्थों से जुड़ा हुआ है जिसे फ्रेश एक्सप्रेस (Fresh Express) बनाती है। इस सलाद को लाल गोभी, हिमशैल लेटस, गाजर की मदद से बनाया जाता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नए वायरस के मामले अमेरीका (America) के11 राज्यों में पाए गए हैं। जिनके नाम जॉर्जिया, आयोवा, इलिनोइस, कंसास, मिनेसोटा, मिसौरी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, पेंसिल्वेनिया, दक्षिण डकोटा और विस्कॉन्सिन हैं।

कोरोना के बीच इस साइक्लोस्पोरा (Cyclospora Salad) से फैले नए संक्रमण को लेकर एफडीए ने ब सीडीसी ने बहुस्तरीय जांच बैठा दी है। एफडीए ने मीडिया को बताया कि ये सलाद फ्रेश एक्सप्रेस द्वारा बनाया गया था जिसमें आइसबर्ग लेट्यूस, लाल गोभी और गाजर शामिल थे। इस सलाद को कई क्षेत्रों में बेचा गया था।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो