scriptसड़क पर मस्ती कर रहे थे तेंदुए के बच्चे ,मां ने जबड़े से पकड़ सिखाया ट्रैफिक रूल, देखें वीडियो | Video of leopardess helping cubs cross road goes viral | Patrika News

सड़क पर मस्ती कर रहे थे तेंदुए के बच्चे ,मां ने जबड़े से पकड़ सिखाया ट्रैफिक रूल, देखें वीडियो

Published: Apr 23, 2020 09:49:36 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इंसान अपने घरों में कैद है, वहीं जंगली जानवर खुले आम सड़कों पर घूम रहे हैं।

tenduaaaa.jpg
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन (Lockdown) में सब कुछ उल्टा हो गया है। जैसे कि इंसान अपने घरों में कैद है वहीं जंगली जानवर खुले आम सड़कों पर घूम रहे हैं। इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। हालांकि ये वीडियो पुराना है।
पहले वीडियो देख लें

View this post on Instagram

There is no need to go to Oklahoma to see cute cubs, GO TO AFRICA INSTEAD! Watch the unbelievably cute moment filmed on camera when a leopard mother is seen helping her cute newborn Leopard cubs cross the road in the Kruger National Park. The heart-warming cuteness of these little ones is almost unbearable and all we can do is watch. When you get the opportunity to capture it on film, it makes the sighting even more special. Full video, link in bio (https://bit.ly/LeopardCubsCrossRoad) Tags: #Nature #travel #vacation #animals #adventure #outdoors #explore #lucky #wilderness #Tourist #Visiting #animal #camping #wild #africa #wildlife #safari #Krugernationalpark #Kruger #Krugerpark #Knp #Exploring #naturephotography #beautiful #leopard #leopards #cub #catssofinstagram #video #Cute

A post shared by Latest Sightings – Kruger (@latestkruger) on

ये वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क(Kruger National Park in South Africa) का था। जिसे लॉकडाउन के दौर में दोबारा शेयर किया जा रहा है। इस बार इसे इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट क्रूगर नाम के पेज ने शेर किया है।

वीडियो में दिख रहा है कि मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ सड़क पार कर रही होती है तभी एक बच्चा बीच सड़क पर रुक कर लोगों को देखने लगता है। इसके बाद उस छोटे तेंदुए की मां वापस आती है और उसके गर्दन को जबड़े में दबाकर बीच सड़क से हटा देती है।

तेंदुआ और बच्चे का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडियो पर लोग इस मादा तेंदुआ को ट्रैफिक सिखाने वाली मां बता रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो