scriptआमजन को बड़ी राहत!, ऐसे बार-बार ऑनलाइन अपडेट करें अपने Aadhaar का एड्रेस | Video result for update address in aadhaar without any document proof | Patrika News

आमजन को बड़ी राहत!, ऐसे बार-बार ऑनलाइन अपडेट करें अपने Aadhaar का एड्रेस

locationनई दिल्लीPublished: Mar 05, 2021 09:13:58 pm

-अगर आप एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं तो घर पर बैठे ऐसे अपडेट करें अपने आधार का एड्रेस।-बिना किसी वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ के खुद ही ऐसे कर सकते हैं अपने आधार का एड्रेस चेंज।-आधार में पता अपडेट करना है तो ना करें किसी प्रकार की चिंता। यूआईडीएआई ने दी ये बड़ी सहूलियत।
 
 

aadhaar.jpg

Aadhaar Correction

नई दिल्ली। आधार कार्ड (aadhaar card) हर व्यक्ति के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। सबसे ज्यादा दिक्कतें किरायदारों को आती हैं। एक्चुअल में किरायदार एक मकान से दूसरे मकान में शिफ्ट होते रहते हैं। हर बार उन्हें आधार कार्ड के एड्रेस की दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है आखिरकार ऐसे लोग आधार कार्ड में एड्रेस चेंज (aadhaar address) करवाने के लिए क्या करें और क्या नहीं? क्योंकि आधार कार्ड (aadhaar card) सबसे ज्यादा वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ बन चुका है।

बहुत खूबसूरत है Apple कंपनी के मालिक की बेटी, खुद ऐसे करती है कमाई, बाथटब तस्वीरें हुई थीं वायरल

UIDAI ने भारतीयों को दी बड़ी सहूलियत
अब यूआईएडीआई Unique Identication Authority of India (UIDAI) ने देश के लोगों को एड्रेस चेंज करवाने की बड़ी सहूलियत दी है कि वो अपना मौजूदा पता तब चाहे जब अपडेट करवा सकते हैं। जब उनके पास एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज भी ना हों। UIDAI के मुताबिक ये काम आप एक एड्रेस वेरिफायर की मदद से एक एड्रेस वैलिडेशन लेटर भेजकर कर सकते हैं।

लड़के और लड़कियों के दिमाग में होता है यह खास अंतर! जान कर हैरान हो जाएंगे आप

ऐसे करें इस सर्विस का इस्तेमाल
ये सर्विस उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है, जो एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते रहते हैं। जैसे किसी की शादी हो जाए तो इस सर्विस के जरिए वो अपना पता ऑनलाइन बड़ी आसानी से चेंज कर सकते हैं।

ये है दुनिया की अकेली स्टूडेंट जो रोज ड्राइवरलैस कार से कॉलेज जाती है

कौन हो सकता है Address Verifier?
आपका एड्रेस वेरिफायर कोई भी परिवार का सदस्य, दोस्त, मकान मालिक हो सकता है, जो आपको उस पते का इस्तेमाल करने की इजाजत दे सके। पता तभी अपडेट हो सकता है अगर आप कुछ शर्तों को पूरा करते हैं।

1. रेजिडेंट और एड्रेस वेरिफायर दोनों का मोबाइल नंबर अपने-अपने आधार से लिंक होने चाहिए।
2. रेजिडेंट और एड्रेस वेरिफायर का OTP के जरिए ऑथेंटिफिकेशन होना चाहिए।
3. पते का आधार में इस्तेमाल करने के लिए एड्रेस वेरिफायर की मंजूरी होनी चाहिए।

Video: शेरनी के लिए आपस में भिड़े दो शेर, मौका देख चुपके से हुई नौ दो ग्यारह

ऐसे ऑनलाइन अपडेट करें अपने आधार का एड्रेस
1.सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं और ‘My Aadhaar’ मेनू में ‘Address Validation Letter’ पर क्लिक करें।
2. आप सीधा ‘Request for Address Validation Letter’ पेज पर चले जाएंगे।
3. यहां पर आप अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें या फिर 16- डिजिट का Virtual ID डालें।
4. कैप्चा भरने के बाद ‘Send OTP’ को क्लिक करें।
5. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको OTP मिलेगा उसको डालने के बाद ‘Login’ करें।
6. अब आप Address Verifier की डिटेल्स को भरिए, उसका आधार नंबर भरिए।
7. Address Verifier को एक SMS मिलेगा, जिसमें एक लिंक होगा, जिसे क्लिक करके उसे मंजूरी देनी होगी।
8. इसके बाद एक दूसरा SMS मिलेगा OTP के साथ, उसे भरें और कैप्चा को भी डालें और वेरिफाई करें।
9. जब ये वेरिफाई हो जाएगा तो आपको Service Request Number (SRN) SMS के जरिए मिलेगा।
10. ‘SRN’ के जरिए लॉग इन करें और एट्रेस को प्रीव्यू करें, उसको एडिट करें और सबमिट कर दें, अपना ‘Update Request Number’ (URN) को नोट कर लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो