ये मामला है अफ्रीकी देश युगांडा का जहां नालोंगो ग्लोरिया नाम की एक महिला को उसका पति सालोंगो छोड़कर चला गया है। उसके पति का कहना है कि 'ये नॉर्मल नहीं है।' हाल ही में महिला ने अपने नौवें और दसवे बच्चे को जन्म दिया है।
ग्लोरिया ने NTV Mwasuze Mutya से बातचीत में कहा, "जब मैं जुड़वा बच्चों की तीसरी बार माँ बनी तो मेरे पति ने मुझसे कहा कि ये सब उसके लिए बहुत अधिक है। इसलिए उसने मुझे घर छोड़कर जाने के लिए कह दिया।"
महिला ने आगे बताया कि मैं कंपाला में एक हाउस गर्ल के रूप में काम करने आई थी। वो मुझे कहाँ भेज रहे थे उसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं था।'
ग्लोरिया ने NTV Mwasuze Mutya से बातचीत में कहा, "जब मैं जुड़वा बच्चों की तीसरी बार माँ बनी तो मेरे पति ने मुझसे कहा कि ये सब उसके लिए बहुत अधिक है। इसलिए उसने मुझे घर छोड़कर जाने के लिए कह दिया।"
महिला ने आगे बताया कि मैं कंपाला में एक हाउस गर्ल के रूप में काम करने आई थी। वो मुझे कहाँ भेज रहे थे उसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं था।'
यह भी पढ़ें
19वीं सदी में अजीब था महिलाओं का पहनावा, एक साथ पहनने पड़ते थे कई कपड़े! वीडियो वायरल
ग्लोरिया ने आगे कहा, "मुझे अपने बच्चों को जन्म देने का कोई अफसोस नहीं है। मुझे पता है उनके पिता उन्हें पसंद नहीं करते और मैं उन्हें ऐसे नहीं छोड़ सटकी और न ही कभी अपने बच्चों को छोड़ूँगी। मुझे पता है ये भगवान की देना हैं और मैंने सब उनपर ही छोड़ दिया है।"महिला ने बताया कि उसके बड़े बच्चे उसे पहले ही छोड़कर जा चुके हैं और उसे नहीं पता कि वो कहाँ हैं। बता दें कि महिला को अब उसका मकान मालिक भी घर छोड़ने के लिए दबाव डाल रहा है। अब इस महिला के सामने उसके बच्चों की परवरिश की समस्या खड़ी हो गई है।