scriptटाइम पास का यह तरीका इंटरनेट पर मचा रहा है सनसनी, एक बार शुरू किया तो लग जाएगी लत | Viral Trend From Japan Involving Aluminum Foil | Patrika News

टाइम पास का यह तरीका इंटरनेट पर मचा रहा है सनसनी, एक बार शुरू किया तो लग जाएगी लत

Published: May 16, 2018 02:51:51 pm

Submitted by:

Priya Singh

ऐसे में जापान में ऐसा नहीं होता है जापान में लोग टाइमपास के लिए इंटरनेट का सहारा नहीं लेते है

Viral Trend From Japan Involving Aluminum Foil
नई दिल्ली। जापान एक ऐसा देश है जहां से आए दिन कोई न कोई अजीबोगरीब खबर सामने आती रहती है। जापान से आने वाली खबरें सबसे ज्यादा अजीब होती हैं ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जापान में इन दिनों टाइमपास के लिए क्या किया जा रहा है। अक्सर ही जब हम बोर होते है तो हम या तो इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक चलाने लग जाते है या फिर इंस्टाग्राम सभी जगह स्क्रॉल करते रहते हैं ताकि कुछ रोचक मिल जाए। ऐसे में जापान में ऐसा नहीं होता है जापान में लोग टाइमपास के लिए इंटरनेट का सहारा नहीं लेते हैं बल्कि एल्युमिनियम फॉइल का सहारा लेते हैं और उसके बाद इंटरनेट जापानियों का सहारा।
Viral Trend From Japan Involving Aluminum Foil
ऐसे तो दुनियाभर में कई देश है जिनके बारे में हम ज्यादा कुछ नहीं जानते, लेकिन कई देश ऐसे भी है जिनके बारे में हम थोड़ा बहुत तो जानते ही है। हम ये बात भी जानते है की सभी देशो एक रीती रिवाज़ और परंपरा अलग-अलग होती है। जापान में टाइमपास के लिए ऐल्युमीनियम फॉइल का सहारा लिया जा रहा है जो वाकई में काफी दिलचस्प है। जापान के लोग इन दिनों बहुत ही तेजी से टाइमपास करने में लगे हुए है और इसके लिए वह ऐल्युमीनियम फॉइल का गोला बनाकर उसे इधर-उधर फेंक रहे है।
Viral Trend From Japan Involving Aluminum Foil
हां भाई, इन दिनों जापान में लोग ऐल्युमीनियम फॉइल के गोले बना-बनाकर उसे अपने घर में सजा रहे हैं। यह वाकई में अजीब है लेकिन सच है। लोगों कि इस करामात को उन्होंने इंटरनेट पर शेयर भी किया है जो इन दिनों तेजी से वायरल भी हो रहा है। इस दौरान लोग 16 मीटर की एल्युमिनियम फॉइल को गोले के रूप में बदल देते हैं और उसे अपने घर में सजा देते है और यह कोई कला नहीं बल्कि उनका टाइमपास है। आपको बता दें 16 मीटर के ऐल्युमीनियम फॉइल पहले गोला बनाते हैं फिर फिर उसे कई ड़ों तक हथौड़े से पीटते हैं इसी क्रम में फिर उसे रगड़-रगड़ कर चमकाते हैं। अब जापानी हैं अब ये सब नहीं करेंगे तो कौन करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो