scriptViral video of soldier's funny song, have you heard | 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक दरोगा जी', सिपाही का मजेदार गाना हुआ वायरल | Patrika News

'लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक दरोगा जी', सिपाही का मजेदार गाना हुआ वायरल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2023 01:23:18 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। इन दिनों एक कांस्टेबल के गाने का वीडियो काफी सुर्खियों बटोर रहा है। पुलिस के सिपाही का एक अलग ही अंदाज़ में गाते- बजाते और रपट लिखवाते का वीडियो वायरल हो रहा है।

Viral video of soldier
Viral video of soldier

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता। कई बार लोग एक गाने से ही रातों रात सोशल मीडिया पर स्टार बन जाते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही का 'मैने बहु बदल दी चार' गाना तो आपने जरूर देखा और सुना होगा। ये गाना सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा चुका है। अब एक बार फिर एक सिपाही का एक अलग ही अंदाज में गाते-बजाते और रपट लिखवाते का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे सोशल मीडिया पर अब तक लाखों लोग देख चुके है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.