scriptजब भारतीय रेल के अंदर बहने लगा झरना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | water coming inside a train video goes viral | Patrika News

जब भारतीय रेल के अंदर बहने लगा झरना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Published: Jul 02, 2019 10:54:37 am

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

कई बार ट्रेनों में खाने-पीने को लेकर मिलती हैं शिकायतें
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
लोगों ने ट्विटर पर दिए ऐसे रिएक्शन

indian railways

जब भारतीय रेल के अंदर बहने लगा झरना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) हमेशा ही यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है। लोग ज्यादातर दूर का सफर ट्रेन ( train ) से ही करना पसंद करते हैं। लेकिन समय-समय पर यात्रा के दौरान यात्रियों की काई शिकायतें सामने आती हैं। कभी खाने को लेकर तो कभी पीने के पानी को लेकर। लेकिन इन दिनों भारतीय रेल किसी और ही चीज को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे जुड़ा एक वीडियो ( video ) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

https://twitter.com/RaiSuyagya/status/1144943789389373445?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/PiyushGoyal?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या है वीडियो में

दरअसल, मामला बेंगलुरु ( bengaluru ) से पटना जा रही संगमित्रा सुपर फास्ट के ए-1 कोच के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल ( viral ) हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस एसी कोच में जिस जगह से एसी की हवा आनी थी वहां से पानी की नदी बहने लगी। जहां ये नजारा देख लोग हैरान थे, तो वहीं यात्रियों के इसके चलते खासी दिक्कत उठानी पड़ी। यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद जिसने भी इस वीडियो को देखा वो हैरान रह गया।

https://twitter.com/supershiv90/status/1145328853151186944?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/RAJAN30091974/status/1144999969620807680?ref_src=twsrc%5Etfw

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

ट्विटर ( Twitter ) पर इस वीडियो को @RaiSuyagya नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘संगमित्रा सुपर फास्ट A1 का हाल, यात्री परेशान।’ एक यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा ‘झरने का मजा चलती ट्रेन में क्या बात क्या बात👎’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘भैया गर्मी बहुत है.. 70घंटे का काम इंजीनियर 6घंटे मे ऐसे ही थोड़ा पूरा कर लेते है..’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘कहते हैं, कैमरा झूठ नहीं बोलता…‍♂देखिए बारिश के दिनों में 🚆भारतीय रेल के एसी कोच की हाल! रेलयात्री बेहाल😡’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो