scriptकिशोरावस्था में वजन घटाने की सर्जरी हृदय रोग में मददगार | Weight loss surgery In adolescence help In controlling heart disease | Patrika News

किशोरावस्था में वजन घटाने की सर्जरी हृदय रोग में मददगार

Published: Jan 08, 2018 05:44:25 pm

बेरियाट्रिक सर्जरी से न सिर्फ वजन में कमी आती है, बल्कि किशोर/किशोरियों के बीच डायस्लिपेडेमिया का जोखिम भी कम हो जाता है

Weight Loss Surgery

बेरियाट्रिक सर्जरी (पेट की सर्जरी) करानेवाले किशोर/किशोरियों में हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है। एक नए शोध में यह दावा किया गया है। शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि बेरियाट्रिक या वजन घटाने की सर्जनी अगर किशोरावस्था में ही करा ली जाती है, तो यह जीवन में बाद में भी अनियमित ग्लूकोज चयापचय, एथोरोसलेरॉसिस की हृदय की विफलता और स्ट्रोक के विकास और प्रगति को कम करके अद्वितीय लाभ प्रदान कर सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो