script

शपथग्रहण के बाद कुछ ऐसा होगा राष्ट्रपति भवन में डिनर का इंतजाम, इस खास चीज से किया जाएगा अतिथियों का स्वागत

Published: May 30, 2019 10:55:04 am

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

शाम 7 बजे होगा शपथग्रहण समारोह
लगभग 6500 देश-विदेश के मेहमान होंगे शामिल
सुरक्षा के इंतजाम होंगे बेहद खास

narendra modi

शपथग्रहण के बाद कुछ ऐसा होगा राष्ट्रपति भवन में डिनर का इंतजाम, इस खास चीज से किया जाएगा अतिथियों का स्वागत

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि उनके साथ 40 अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शपथग्रहण समारोह आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में होगा। इस मौके पर देश-विदेश को लगभग 6500 मेहमान आएंगे। ऐसे में इस मौके पर खाने-पीने के खास इंतजाम किए गए हैं। चलिए जानते हैं मेहमानों का मुंह मीठा किस चीज से कराया जाएगा।

जो मेहमान शपथग्रहण समारोह ( oath ceremony ) में शिरकत करेंगे, उनके लिए हल्के-फुल्के नाश्ते से लेकर डिनर तक की व्यवस्था की गई है। हर बार की तरह राष्ट्रपति भवन की खास डिश ‘दाल रायसीना’ मेहमानों को परोसी जाएगी। वहीं सबसे पहले मेहमानों को हल्का नाश्ता कराया जाएगा। नाश्ता पूरी तरह से शाकाहारी होगा, जिसमें राजभोग, लेमन टार्ट, समोसा, ढोकला जैसी कई चीजें शामिल हैं। वहीं बात अगर रात के डिनर की करें तो इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के खाने को शामिल किया गया है। रात के खाने में चिकन, मटन, तंदूरी आलू, कोफ्ते, चावल जैसी चीजें शामिल की गई है।

जब महज 5 महीने के लिए प्रधानमंत्री बने थे चौधरी चरण सिंह, राजनीति के इतिहास में हैरान करने वाला था ये दिन

मेहमानों का स्वागत कोरिएंडर सूप से किया जाएगा। मेहमानों के लिए खाने का समय देर से रखा गया है। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि हमारे देश के मुकाबले ये लोग देर से खाना पसंद करते हैं। वहीं नजर अगर साल 2014 के मेन्यू पर दौड़ाए तो उस समय स्टार्टर में चिल मेलन सूप, चिकन हजारी, मटन, गिलौटी कबाब, तंदूरी आलू थे। वहीं खाने में चिकन चेट्टीनाद, बीरबली कोफ्ता, करी, भिंडी, केला मेथी नो शाक, चावल, नान, पाइनएपल हलवा, संदेश, ग्रीन टी जैसी कई चीजें थी।

ट्रेंडिंग वीडियो