scriptHonda की CB500F, CB500X, CBR500R मोटरसाइकिलें क्यों हैं इतनी खास? | Why are Honda's CB500F, CB500X, CBR500R motorcycles so special? | Patrika News

Honda की CB500F, CB500X, CBR500R मोटरसाइकिलें क्यों हैं इतनी खास?

Published: Sep 03, 2020 04:42:44 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

Honda ने International market में उपलब्ध अपनी 500सीसी बाइक्स की रेंज भारत में लॉन्च होने को तैयार है ।की रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों बाइक की किमत 4.5 से 5 लाख के आस पास होगी।
 

Why are Honda's CB500F, CB500X, CBR500R motorcycles so special?

Why are Honda’s CB500F, CB500X, CBR500R motorcycles so special?

नई दिल्ली। Honda ने International market में उपलब्ध अपनी 500सीसी बाइक्स की रेंज भारत में लॉन्च होने को तैयार है । जिनमें CB500X, CBR500R और CB500F शामिल हैं। ये सभी Bike इंटरनैशनल मार्केट पहले से बिक रही है।

इन सभी मोटरसाइकल में CB500X अडवेंचर टूरर बाइक, CBR500R फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक और CB500F नेकेड बाइक है। CB500X बाइक में 471cc, पैरलल-ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 45bhp का पावर और 6,000 rpm पर 44.6Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

6,500 rpm पर 43Nm Torque power

CBR500R और और CB500F बाइक में भी CB500X बाइक वाला इंजन दिया गया है। तीनों बाइक, यानी CBR500R, CB500F और CB500X में मिलने वाला 471cc का यह इंजन 8,600 rpm पर 47bhp का पावर और 6,500 rpm पर 43Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

इन तीनों बाईक में संशोधित 471cc पैरेलल-ट्विन इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स में रखा गया है और यह स्लिप और असिस्टेंट क्लच से लैस है। होंडा का कहना है कि यूरो -5 इंजन की वजह से इनमें 40% कम हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन होगा।

इंजन हैं दमदार

इंजन अपडेट के अलावा, मोटरसाइकिलों में कोई अन्य परिवर्तन लागू नहीं किए गए हैं। हालांकि, चीजों को नए सिरे से रखने के लिए, होंडा ने CB500F और CB500X के लिए संशोधित ग्राफिक्स के साथ कुछ नए रंग विकल्प पेश किए हैं। 2021 CBR500R में मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, ग्रांड प्रिक्स रेड और पर्ल मेटालॉयड व्हाइट विकल्प दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात करे तो इनकी रिपोर्ट्स में कहा गया है इन तीनों बाइक की किमत 4.5 से 5 लाख के आस पास होगी।

कुछ दिन पहले लांच हुई Honda Hornet 2.0

होंडा ने अभी कुछ दिनों पहले ही होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) 180cc मोटरसाइकल को भारत में सेगमेंट में एंट्री की है। यह बाइक कई शानदार और प्रीमियम फीचर्स के साथ आई है। होंडा की इस नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,26,345 रुपये रखी है। Hornet 2.0 बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी और अब इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ये बाइक भारतीय बाजार में धूम मचा सकती है।

अगस्त में बढ़ी घरेलू बिक्री

बता दें होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कि अगस्त 2020 में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत घटकर 4,43,969 इकाई रह गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,52,551 गाड़ियां बेची थीं।लेकिन अगस्त 2020 में उसकी घरेलू बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 4,28,231 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,25,664 इकाई थी। कंपनी का मानना है कि कि अगस्त में उन्होंने फिर से वापसी कर ली है।

 

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो