scriptWorld photography day 2018: ऐसे शुरू हुआ फोटो खिंचवाने से पहले ‘smile please’ कहने का रिवाज | why photograher says smile please before clicking the picture | Patrika News
हॉट ऑन वेब

World photography day 2018: ऐसे शुरू हुआ फोटो खिंचवाने से पहले ‘smile please’ कहने का रिवाज

फोटो खिंचवाते समय स्माइल प्लीज बोलते हुए तो आपने भी सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर ऐसा रिवाज क्यों पड़ा

Aug 14, 2018 / 01:55 pm

Pragati Bajpai

smile

नई दिल्ली: आजकल तो सभी अपने फोन से फोटो खींचते रहते हैं लेकिन अगर आपने कभी फोटोग्राफर से फोटो खिंचवाई है तो आपको भी पता होगा कि हमेशा फोटो खींचने से पहले फोटोग्राफर ‘smile please’बोलते हैं।क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है या ये चलन कैसे शुरू हुआ। अगर नहीं जानते तो world photography day के मौके पर हम आपको ये राज बताएंगे। दरअसल पहले सिर्फ मूर्तियां बनती थीं लेकिन जब पेंटिग्स बनाने का दौर आया तो ये आम आदमी की पहुंच से दूर सिर्फ रईसों का शौक होता था।
जितनी भी तस्वीरें बनाई जाती थीं,

Home / Hot On Web / World photography day 2018: ऐसे शुरू हुआ फोटो खिंचवाने से पहले ‘smile please’ कहने का रिवाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो