scriptदोस्ती के इस खास मौके पर अपने खास दोस्तों को भेजे स्पेशल Message, दें बधाई | wish and Quotes International Friendship Day 2020 | Patrika News

दोस्ती के इस खास मौके पर अपने खास दोस्तों को भेजे स्पेशल Message, दें बधाई

locationनई दिल्लीPublished: Jul 30, 2020 01:47:29 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

Highlights- इस साल फ्रेंडशिप डे 2 अगस्त (International Friendship Day 2020) को मनाया जा रहा है- वहीं इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day History) आज यानी 30 जुलाई को मनाया जा रहा है – फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1958 में हुई थी, दुनिया भर में अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day 2020) अलग-अलग दिन मनाया जाता है

दोस्ती के इस खास मौके पर अपने खास दोस्तों को भेजे स्पेशल Message, दें बधाई

दोस्ती के इस खास मौके पर अपने खास दोस्तों को भेजे स्पेशल Message, दें बधाई

नई दिल्ली. फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day 2020) यानी दोस्ती का दिन दुनियाभर कई देशों में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश दोस्ती को सेलिब्रेट करना है। इस साल फ्रेंडशिप डे 2 अगस्त (International Friendship Day 2020) को मनाया जा रहा है। वहीं इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day History) आज यानी 30 जुलाई को मनाया जा रहा है। फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1958 में हुई थी। दुनिया भर में अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day 2020) अलग-अलग दिन मनाया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र संघ ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day 2020) घोषित किया था। हालांकि भारत (Friendship day significance) समेत कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे (Friendship day significance) मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस खास मौके में आप अपने दोस्तों को कैसे विश करें…
– मुझे भी सिखा दें कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020

– जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है। -अरस्तु
– मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे। -अल्बर्ट हब्बार्ड

– एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों।
– दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती।

– एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते।
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

– हर नजर को एक नजर की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है।
आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है।

– भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी।
ढूंढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पर ही खत्म हो जाएगी
– खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया।
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो