हर रोज पत्नी के बनाए खाने को ग्रेड देता है ये शख्स, F ग्रेड देने के बाद ऑर्डर करता है पिज्जा, क्या आप में है ऐसी हिम्मत
Published: Jan 01, 2023 05:16:53 pm
एक महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि कैसे उसका पति जो खाने में नखरे करता है और उसके मना करने पर भी उसके खाने की ग्रेडिंग करता है। हमारी शादी को 15 साल हो गए हैं, मगर अभी भी उसका पति अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहा। खाना अच्छा न लगने पर वह बाहर से खाना मंगाता है, जिसका भुगतान भी महिला को ही करना पड़ता है।


Woman says husband grades food she cooks and orders pizza if meals get an 'F' grade
पति-पत्नी का रिश्ता बेहद करीबी का रिश्ता होता है। इस रिश्ते में एक दूसरे की कद्र करना बहुत ही जरूरी होता है। ये रिश्ता ऐसा होता है कि दोनों एक दूसरे के साथ कदम-से-कदम मिलाते हुए आगे बढ़ते हैं। वहीं, दोनों आपस में कुछ भी छिपाते नहीं हैं और हमेशा एक-दूसरे के साथ ही रहते हैं। कई पति-पत्नी के रिश्ते में देखा गया है कि एक पति अपनी पत्नी की हर चीज की तारीफ करता है, मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर काम में नुक्स भी निकालते रहते हैं। आज हम एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी पत्नी की तारीफ करने के बजाय, उसके बनाए गए खाने को हर रोज ग्रेड देता रहता है।