एलियंस करना चाहते थे किडनैप
ब्रिटेन के लिवरपूल में रहने वाली साचा क्रिस्टी नाम की महिला इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। साचा क्रिस्टी का कहना है कि एक बार एलियंस उसका किडनैप करना चाहा। लेकिन वह किसी तरह से बचकर आ गई है। इसके बाद से साचा के मन में एलियंस को लेकर डर बैठा हुआ है। वह इस डर से घर से बाहर नहीं निकलती।
सिर से पैर तक पूरे शरीर पर बनवाए टैटू, अब करना चाहती है ये काम
9 बार देख चुकी हैं UFO
5 बच्चों की मां साचा ने 1983 में नॉर्थ यॉर्कशायर के रेडियो ब्रॉडकास्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि 9 बार यूएफओ को आकाश में देख चुकी हैं। साल 1997 में उनका अनुभव बहुत ही बुरा रहा। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक साचा का कहना है कि ब्रह्मांड में दूसरी ज़िंदगियां भी हैं। उन्होंने अब आसमान की ओर देखकर भी डर लगता है।
युवक को नदी में मिली रहस्यमयी तिजोरी, खोला तो रह गए दंग
पीछे पड़ गए थे एलियन
लिवरपूल में रहने वाली साचा क्रिस्टी ने बताया कि 1997 में वे परिवार के साथ छुट्टियों पर थीं। इस दौरान एलियन उनके पीछे पड़ गए थे। एक एलियन ने उन्हें नंगे पांव ही दौड़ाया। एक बार वह दोस्त के साथ छुट्टियों पर गई थी तब उन लोगों ने आकाश में चमकीली रोशनी नजर आई। धीरे धीरे नजदीके आने पता चला कि वह यूएफओ है। उसमें कुछ लोग बाहर निकले। थोड़ी देर बाद कुछ लोग कीचड़ में दौडने लगे। इस दौरान ऐसा लगा कि किसी को मारने की कोशिश की हो। इसके घटना के बाद वह तनाव में आ गई थी। इसके बाद वह घर से बाहर निकलने में डरती है।