scriptनाइट शिफ्ट में काम करती हैं महिलाओं तो उनके लिए है खतरे की घंटी | Women who work in night shift have threat of having cancer | Patrika News

नाइट शिफ्ट में काम करती हैं महिलाओं तो उनके लिए है खतरे की घंटी

Published: Jan 08, 2018 08:27:31 pm

शोधकर्ताओं ने पाया कि कुल मिलकार लंबे समय तक नाइट शिफ्ट करने से महिलाओं में कैंसर होने की संभावना 19 फीसदी तक बढ़ जाती है।

Women in night shift

अगर आप महिला हैं और आपको कार्यस्थल पर लंबे समय से नाइट शिफ्ट में काम करना पड़ रहा है, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय हो सकता है। एक नए शोध के मुताबिक, अनियमित घंटों की लगातार शिफ्ट से महिलाओं में सामान्य कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो