संभल पहुंचे मुरादाबाद रेंज के DIG
संभल पथराव के घटनास्थल पर पहुंचे मुरादाबाद रेंज के DIG मुनिराज जी. ने कहा कि जुमे की नमाज शांतिपूर्वक होगी और इसके लिए हमने सारे इंतजाम कर लिए हैं। तीन स्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है। पीएससी, आरएएफ भी तैनात की गई है।
दुकानदारों से की बातचीत
DIG मुरादाबाद ने संभल में शुरू हो रही रोजमर्रा के जवान से रूबरू होने और मौजूदा हालात को समझने के लिए वहां के दुकानदारों से बातचीत। जुम्मे के नमाज को लेकर संभल में सुरक्षा के इंतजाम बड़ा दिए गए हैं। इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
मस्जिद के गेट पर लगें मेटल डिटेक्टर
शुक्रवार की नमाज के लिए नमाजियों की भीड़ से पहले यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ अन्य सुरक्षा के इंतजामों को भी पुख्ता किया गया है। 24 नवंबर को हुई थी हिंसा
24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के मामले में रविवार की सुबह जैसे ही सर्वे की टीम पहुंची थी। लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया था। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर हालात अभी भी संवेदनशील हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है।