इकत्तीसवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाइटफील्ड बेंगलूरु पहुंची
इकत्तीसवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाइटफील्ड बेंगलूरु पहुंची
हुबली
Published: June 11, 2021 10:59:21 pm
इकत्तीसवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाइटफील्ड बेंगलूरु पहुंची
हुब्बल्ली
इकत्तीसवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस आईसीडी वाइटफील्ड बेंगलूरु पहुंची। यह ट्रेन 9 जून सुबह 2 बजे कानालुस, जामनगर, गुजरात से रवाना हुई थी। यह ट्रेन 6 क्रायोजेनिक कंटेनरों में 113.96 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन लेकर रवाना हुई थी। अब तक कर्नाटक को ट्रेन के माध्यम से 3563.15 टन चिकित्सा ऑक्सीजन प्राप्त हई है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे हुब्बल्ली के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने विज्ञप्ति में जानकारी दी कि अभी तक भारतीय रेलवे की ओर से 400 से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई गई है। अभी तक 1 हजार 648 टैंकरों के जरिए 28 हजार 473 टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन पूरे देश में पहुंचाई गई है। रेलवे के सहयोग से 15 राज्यों को कोरोना से राहत मिली है। इकत्तीसवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस आईसीडी वाइटफील्ड बेंगलूरु पहुंची। यह ट्रेन 9 जून सुबह 2 बजे कानालुस, जामनगर, गुजरात से रवाना हुई थी। यह ट्रेन 6 क्रायोजेनिक कंटेनरों में 113.96 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन लेकर रवाना हुई थी। अब तक कर्नाटक को ट्रेन के माध्यम से 3563.15 टन चिकित्सा ऑक्सीजन प्राप्त हई है।

इकत्तीसवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाइटफील्ड बेंगलूरु पहुंची
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
