scriptराज्य भर में 32 बच्चे हुए अनाथ | 32 children orphaned across the state | Patrika News

राज्य भर में 32 बच्चे हुए अनाथ

locationहुबलीPublished: Jun 11, 2021 10:36:41 pm

Submitted by:

S F Munshi

राज्य भर में 32 बच्चे हुए अनाथ

राज्य भर में 32 बच्चे हुए अनाथ

राज्य भर में 32 बच्चे हुए अनाथ

राज्य भर में 32 बच्चे हुए अनाथ
-मंत्री शशिकला ने दी जानकारी
गदग
महिला तथा बाल विकास, विकलांग तथा वरिष्ठ नागरिक अधिकारिता विभाग की मंत्री शशिकला जोल्ले ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से कईयों को
अपने जान से हाथ धोना पड़ा है। जिले के 2 बच्चों सहित राज्य से 32 बच्चे अनाथ हो गए हैं।
वे जिला प्रशासन भवन में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बोल रही थीं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से जिन बच्चों के
सिर पर से मां बाप का साया उठ गया है उनके लिए राज्य सरकार की ओर से बाल
सेवा योजना जारी की गई है। जिन
बच्चों रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है उन बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी
उपयुक्त व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर
विधान परिषद सदस्य एस वी संकनूर, शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संगमेश
दुंदूर, जिलाधिकारी एम सुंदरेशबाबू सहित कई उपस्थित थे।
शशिकला जोल्ले ने प्रगति समीक्षा बैठक से पहले खादी बर्ड के निकट सेवा भारती ट्रस्ट की ओर से प्रचालित अंगीकरण संस्थान का दौरा किया। संस्थान में पौधरोपण कर वन महोत्सव मनाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो