scriptटीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना बेहतरीन उपलब्धि | Achievement of vaccination target is a great achievement | Patrika News

टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना बेहतरीन उपलब्धि

locationहुबलीPublished: Oct 23, 2021 01:14:08 am

Submitted by:

S F Munshi

टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना बेहतरीन उपलब्धि

टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना बेहतरीन उपलब्धि

टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना बेहतरीन उपलब्धि

टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना बेहतरीन उपलब्धि
विजयपुर
आजादी का अमृत महोत्सव तथा देश भर में कोरोना के 100 करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य बेहतरीन उपलब्धि है।
इसी उपलक्ष्य में जिलाधिकारी पी. सुनील कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी गोविंद रेड्डी तथा जिला पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने ऐतिहासिक गोलगुंबज का दौरा कर आकाश में तीनरंगी गुब्बारे छोड़ कर जश्न मनाया। केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से भारतीय पुरातत्व विभाग के अंतर्गत सौ स्मारकों का चयन दीप प्रज्वलित करने के लिए किया गया है। इन सौ स्मारकों में से एक स्मारक गोल गुंबज भी है। तीन रंग से प्रकाशित गोलगुंबज की सुंदरता देखते ही बनती थी। विश्व विख्यात गोलगुंबज के दौरे पर आए जिलाधिकारी ने कहा कि देश भर 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। विजयपुर जिले मे अभी तक 16.34 लाख टीके लगवाने का लक्ष्य रखा गया था। अभी तक 14. 17 लाख जनों को टीके लगवाकर 87 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। शेष 13 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने जनता से पहले व दूसरे टीके लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी के निरंतर परिश्रम तथा ग्राम अधिकारियों के सहयोग से यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के अंतर्गत 95 प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया गया है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी मठप्रमुखों को सहयोग देने को कहा। सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी धर्मगुरुओं से हमेशा की तरह सहयोग देने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी गोविंद कबड्डी, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भजंत्री सहित कई उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो