एडीजीपी रेड्डी ने किया कर्नाटक-केरल सीमा का दौरा
हुबलीPublished: Aug 04, 2021 10:52:13 am
एडीजीपी रेड्डी ने किया कर्नाटक-केरल सीमा का दौरा
-कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट संबंधी निर्देशों की सख्ती से पालना के आदेश
मेंगलूरु


एडीजीपी रेड्डी ने किया कर्नाटक-केरल सीमा का दौरा,एडीजीपी रेड्डी ने किया कर्नाटक-केरल सीमा का दौरा
एडीजीपी रेड्डी ने किया कर्नाटक-केरल सीमा का दौरा
मेंगलूरु
एडीजीपी प्रताप रेड्डी ने केरल-कर्नाटक सीमा क्षेत्र के तलपाडी का दौरा कर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना कर्नाटक सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं देने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रताप रेड्डी ने तलपाडी सीमा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीमा पर अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा समेत जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की। बिना नेगेटिव रिपोर्ट के सीमा में प्रवेश को मौका नहीं देने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों तथा दक्षिण कन्नड़ जिलाधिकारी को और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ. केवी राजेंद्र ने एडीजीपी प्रताप रेड्डी को सीमा पर अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा, जांच के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मेंगलूरु पुलिस आयुक्त शशिकुमार, पुलिस अधीक्षक खुशीकेष सोनावने आदि उपस्थित थे।
तलपाडी सीमा पर आपात जरूरी वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के परिवहन पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। केरल से राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के विरोध में यूडीएफ, एलडीएफ तथा संयुक्त जनता दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया था।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजीपी रेड्डी ने कहा कि दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग संयुक्त कार्रवाई कर रहे हैं। 72 घंटे के भीतर करवाई गई आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट के बिना तलपाडी सीमा में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। केवल आपात दौरा तथा केरल भाग के छात्रों के परीक्षा हॉल टिकट दिखाने पर मौका दिया जा रहा है। कासरगोड भाग में कोरोना संक्रमण के बढऩे के कारण इस सख्त कार्रवाई को किया जा रहा है। केरल से ट्रेन से आने वालों की जांच की जा रही है। मेंगलूरु के पुरभवन में जांच केंद्र शुरू किया जाएगा। कासरगोडु जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के अधिकारी संपर्क में हैं। इसके चलते दोनों जिलों के बीच किसी प्रकार की कोई उलझन नहीं है। इसी दौरान रेड्डी ने सीमा पर अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा समेत जांच के बारे में जानकारी ली।