कभी भाटा गेर के लिए जाना जाता था आहोर, करीब एक दशक से बन्द
हुबलीPublished: Nov 04, 2023 08:47:49 pm
नर्मदा के नीर के बावजूद अधिकांश इलाका प्यासा
रीको से औद्योगिक क्षेत्र की दरकार
आहोर विधानसभा क्षेत्र
राजस्थान पत्रिका परिचर्चा


Ahore Assembly constituency
राजस्थान के आहोर विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचा जरूर है बावजूद इसके कई गांव आज भी खारा पानी पीने को मजबूर है। आहोर की राठी की रबड़ी काफी प्रसिद्ध रही है। पहले आहोर में भाटा गेर का चलन भी था जो पिछले करीब दस वर्ष से बन्द है। आहोर में ग्रेनाइट की पहले कई खदानें थी जो अब लगभग बन्द हो चुकी है। आहोर में रीको के औद्योगिक क्षेत्र की मांग भी कई बार की गई है। आहोर से जालोर मार्ग पर सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त है। सड़क दुरुस्त करने की मांग को लेकर पहले कई बार धरना भी दिया जा चुका है लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला है। राजस्थान पत्रिका परिचर्चा के दौरान आहोर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपनी बात रखी। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने परिचर्चा का संयोजन किया। प्रस्तुत हैं आहोर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से हुई बातचीत के अंश: