scriptair flights in shivamogga start from august 11 | शिवमोग्गा में हवाई उड़ानें 11 अगस्त से शुरू | Patrika News

शिवमोग्गा में हवाई उड़ानें 11 अगस्त से शुरू

locationहुबलीPublished: Jul 15, 2023 07:10:23 pm

Submitted by:

S F Munshi

शिवमोग्गा में हवाई उड़ानें 11 अगस्त से शुरू

शिवमोग्गा में हवाई उड़ानें 11 अगस्त से शुरू
शिवमोग्गा में हवाई उड़ानें 11 अगस्त से शुरू
शिवमोग्गा में हवाई उड़ानें 11 अगस्त से शुरू
-जिलाधिकारी डॉ. सेल्वमणी ने दी जानकारी
शिवमोग्गा
जिलाधिकारी डॉ. सेल्वमणी ने कहा है कि सोगाने हवाई अड्डे में 11 अगस्त से हवाई सेवाएं शुरू होजाएंगी।
वे शिवमोग्गा में जिलाधिकारी कार्यालय सभा भवन में सोगाने हवाई अड्डे में 11 अगस्त से हवाई सेवाएं शुरू होने को लेकर आयोजित पूर्व तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हवाई सेवाओं को संबंधित आवश्यक तैयारियां अधिकारियों की ओर से करलेनी चाहिए। इंडिगो अधिकारी तथा कर्मचारियों से चर्चा कर निरीक्षण के दौरान दिए गए आंकडे तथा अतिरिक्त सुविधाएं आपूर्ति करने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। 78 सीटों वाला एटीआर-72 इंडिगो विमान 11 अगस्त को परिचालन में आएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और हवाईअड्डा निदेशक से निरीक्षण में मांगी गई सुविधाओं पर चर्चा करने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। हवाई अड्डे की आधिकारिक वेबसाइट का विकास और उद्घाटन गणमान्य व्यक्तियों की ओर से किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गणमान्य अतिथियों के स्वागत एवं उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं। उन्होंने एयरपोर्ट के लिए आवश्यक वाहन सुविधा, कॉफी-स्नैक्स शॉप, जरूरी एम्बुलेंस और जिला पर्यटन के लिए एक अलग दुकान तैयार करने को कहा।
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के आसपास बफर जोन को नियमानुसार अधिसूचित करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में उचित पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त सहित सभी आवश्यक पहलुओं पर पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
शिवमोगा हवाई अड्डे के निदेशक कैप्टन शमंत ने कहा कि बड़े पैमाने पर उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री डॉ. एमबी पाटिल 11 अगस्त को सुबह 9.30 बजे इंडिगो की उड़ान से बेंगलुरु से प्रस्थान करेंगे और 11 बजे शिवमोगा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। डॉ. एमबी पाटिल यात्रियों के साथ सुबह 11.20 बजे शिवमोगा से रवाना होने और दोपहर 12.15 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रभारी) मेघना आर., शिवमोगा विभागीय अधिकारी रविचंद्र नायक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता संपत कुमार पिंगले, पुलिस बल सहायक कमांडेंट चंद्रशेखर, केएसआईआईडीसी अधिकारी, अन्य अधिकारी, ठेकेदार आदि उपस्थित थे।
...........................................................
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.