scriptAlnavar railway station will be renovated | अलनावर रेलवे स्टेशन का होगा नवीनीकरण | Patrika News

अलनावर रेलवे स्टेशन का होगा नवीनीकरण

locationहुबलीPublished: Aug 08, 2023 08:37:57 am

Submitted by:

Zakir Pattankudi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत योजना के तहत अलनावर तालुक के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य की वर्चुअल के जरिए आधारशिला रखी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण पर जोर दिया है। पिछले नौ वर्षों में 33 हजार किलोमीटर मार्गों का विद्युतीकरण किया गया है।

अलनावर रेलवे स्टेशन का होगा नवीनीकरण
अलनावर रेलवे स्टेशन का होगा नवीनीकरण
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल के जरिए रखी आधारशिला
हुब्बल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत योजना के तहत अलनावर तालुक के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य की वर्चुअल के जरिए आधारशिला रखी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण पर जोर दिया है। पिछले नौ वर्षों में 33 हजार किलोमीटर मार्गों का विद्युतीकरण किया गया है। देश में अब 58 हजार किमी. मार्ग का विद्युतीकरण हुआ है। यूपीए की सरकार में 20 हजार किमी मार्ग का विद्युतीकरण हुआ था।इस अवसर पर विधायक प्रसाद अब्बय्या, दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) महाप्रबंधक संजीव किशोर, हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक हर्ष खरे, एनआरयूसीसी सदस्य भरत बी जैन आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.