आवेदनों का त्वरित गति से हो निपटारा
आवेदनों का त्वरित गति से हो निपटारा

आवेदनों का त्वरित गति से हो निपटारा
-सकाल सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन
हुब्बल्ली-धारवाड़
धारवाड़ के तहसीलदार डॉ. संतोष बिरादर ने कहा है कि सकाल योजना के तहत आने वाले तथा अन्य योजनाओं में आमजन की ओर से सौंपे गए आवेदनों को त्वरित गति में निपटारा कर जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। वे धारवाड़ तहसीलदार कार्यालय में सोमवार को सकाल सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य अधिकारियों को करना चाहिए। सकाल योजना के तहत आने वाले तथा अन्य योजनाओं में आमजन की ओर से सौंपे गए आवेदनों को त्वरित गति में निपटारा कर जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
कार्यक्रम में ग्रेड-2 तहसीलदार शशिकला कामते, उप तहसीलदार प्रदीप ए. पाटील, राजस्व निरीक्षक मंजुनाथ गूळप्पनवर, रमेश बंडी, कार्यालय शिरस्तेदार पी.एस. पूजार, हणमंत कोच्चरगी, ग्राम लेखाधिकारी वेंकटेश हट्टयवरु, राजस्व सर्कलों के ग्राम लेखाधिकारी, कर्मचारी, आमजन आदि ने भाग लिया था।
अब पाइए अपने शहर ( Hubli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज