scriptराजस्थान के कलाकारों ने दी प्रस्तुति, एक से बढ़कर एक भजन किए पेश | Patrika News
हुबली

राजस्थान के कलाकारों ने दी प्रस्तुति, एक से बढ़कर एक भजन किए पेश

पूजा-अर्चना, आरती के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

हुबलीSep 14, 2024 / 07:05 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

दर्शन करते भक्तगण।

दर्शन करते भक्तगण।

श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज गदग के तत्वावधान में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। गदग (कर्नाटक) के जगद्गुरु तोंटचार्य कल्याण मंडप में आयोजित जागरण में गदग के साथ ही आसपास के जिलों से प्रवासी समाज के लोग शामिल हुए।
सहयोगियों का किया सम्मान
श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज गदग के सचिव सांवलाराम चौधरी करमावास ने बताया कि रात्रि जागरण में राजस्थान के भजन कलाकार दिनेश राणा, पिंकी भाट, बाबूनाथ जोधपुरी एवं लालाभाई ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान पूजा-अर्चना, आरती एवं चढ़ावे के सहयोगियों का सम्मान किया गया। इस साल जागरण के सहयोगी नरेश रावल, कलश स्थापना के जयंतीलाल रावल नून, तिलक के अर्जुनकुमार माली मायलावास, पुष्पहार के बेलहट्टी ग्रुप, अखण्ड ज्योत के भगवानसिंह किशनसिंह मूलसिंह राजपुरोहित सोढ़ा बस्सीनगर, आरती के रिछपालसिंह, राजेन्द्रसिंह राजपूत परमार जोयला, भगवान को भोग के भगवानसिंह, किशनसिंह, मूलसिंह राजपुरोहित सोढ़ा बस्सीनगर, स्वागत के बगदाराम चौधरी करमावास, महाप्रसादी के उदाराम, मादाराम चौधरी करमावास, तस्वीर के जब्बरसिंह, भीमसिंह, गुलाबसिंह राजपूत चौहान बागोड़ा, पत्रिका के देवाराम, मफाराम चौधरी एवं केशाराम, रामाराम चौधरी मेड़ा और जीवदया के अखाराम, चतराराम, कृष्णकुमार, गोकुल, रमेशकुमार देवासी मण्डारडी रहे।
व्यवस्थाओं में सहयोग
श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज गदग के अध्यक्ष बाबूसिंह परमार पांथेड़ी, उपाध्यक्षं देवाराम चौधरी मेडा, सचिव सांवलाराम चौधरी करमावास, सह सचिव चतराराम देवासी मंडारडी एवं कोषाध्यक्ष दीपाराम परमार माली, कार्यकारिणी सदस्य भरत कुमार राजपुरोहित रमणिया, इन्द्रसिंह राजपूत काठाड़ी, हीरालाल प्रजापत मायलावास, धन्नाराम चौधरी भलरों का बाड़ा, पंकज कुमार चौधरी करमावास, सुरेश सिंह राजपूत कावतरा, दिनेश कुमार वैष्णव रामपुरिया, दीपक कुमार चौधरी करमावास, मंगलाराम जाट सेहवाज, भारताराम चौधरी खेड़ा एवं रमेश कुमार प्रजापत गोल सिरोही ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

Hindi News / Hubli / राजस्थान के कलाकारों ने दी प्रस्तुति, एक से बढ़कर एक भजन किए पेश

ट्रेंडिंग वीडियो