scriptAvoid those who cheat you in the name of getting tickets | टिकट दिलाने के नाम पर झांसा देने वालों से बचें | Patrika News

टिकट दिलाने के नाम पर झांसा देने वालों से बचें

locationहुबलीPublished: Sep 20, 2023 09:14:26 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा कि भाजपा से टिकट दिलवाने के नाम पर कारोबारी से 5 करोड़ रुपए ठगने वाली चैत्रा कुंदापुर जैसे लोग सभी पार्टियों में मौजूद हैं। जब तक धोखा खाने वाले होंगे तब तक धोखेबाज रहेंगे। चैत्रा भाजपा पार्टी के नहीं हैं।

टिकट दिलाने के नाम पर झांसा देने वालों से बचें
टिकट दिलाने के नाम पर झांसा देने वालों से बचें
विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा
हुब्बल्ली. विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा कि भाजपा से टिकट दिलवाने के नाम पर कारोबारी से 5 करोड़ रुपए ठगने वाली चैत्रा कुंदापुर जैसे लोग सभी पार्टियों में मौजूद हैं। जब तक धोखा खाने वाले होंगे तब तक धोखेबाज रहेंगे। चैत्रा भाजपा पार्टी के नहीं हैं। शहर के ईदगाह मैदान में गणेश प्रतिमा की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेल्लद ने कहा कि धन कमाना लोगों को धोखा देना ही पेशा बनाने वाली लोग होते हैं। इनके बारे में जागरूकता बरतनी चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.