टिकट दिलाने के नाम पर झांसा देने वालों से बचें
हुबलीPublished: Sep 20, 2023 09:14:26 pm
विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा कि भाजपा से टिकट दिलवाने के नाम पर कारोबारी से 5 करोड़ रुपए ठगने वाली चैत्रा कुंदापुर जैसे लोग सभी पार्टियों में मौजूद हैं। जब तक धोखा खाने वाले होंगे तब तक धोखेबाज रहेंगे। चैत्रा भाजपा पार्टी के नहीं हैं।


टिकट दिलाने के नाम पर झांसा देने वालों से बचें
विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा
हुब्बल्ली. विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा कि भाजपा से टिकट दिलवाने के नाम पर कारोबारी से 5 करोड़ रुपए ठगने वाली चैत्रा कुंदापुर जैसे लोग सभी पार्टियों में मौजूद हैं। जब तक धोखा खाने वाले होंगे तब तक धोखेबाज रहेंगे। चैत्रा भाजपा पार्टी के नहीं हैं। शहर के ईदगाह मैदान में गणेश प्रतिमा की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेल्लद ने कहा कि धन कमाना लोगों को धोखा देना ही पेशा बनाने वाली लोग होते हैं। इनके बारे में जागरूकता बरतनी चाहिए।