तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में किया सचेत, दिया स्वच्छता का संदेश
हुबलीPublished: May 25, 2023 06:34:33 pm
नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक
बीडीएस के छात्रों ने बताए तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम


BDS students
हुब्बल्ली. तंबाकू के सेवन से विश्व में हर साल 70 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। भारत में तंबाकू से मरने वालों की संख्या तेरह लाख प्रतिवर्ष है। चीन के बाद भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता और उत्पादक देश है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, विश्व में करीब 125 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। इनमें 15 वर्ष से अधिक आयु के 27 करोड़ भारतीय भी शामिल हैं।
एसडीएम कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज धारवाड़ तथा रोटरी क्लब ऑफ हुब्बल्ली मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों को कम करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू के कारण होने वाले घातक परिणामों के प्रति जागरुक करना और इसके कारण होने वाली बीमारियों व मौतों को कम करना है। जागरुकता अभियान के तहत यहां चिन्नमा सर्किल पर नुक्कड़ नाटक के जरिए तम्बाकू व गुटके के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं मौत के बारे में बताया गया। इसमें कॉलेज के बीडीएस के तृतीय वर्ष के छात्र शामिल हुए। इस दौरान लोगों को इसके दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। इस दौरान बताया गया कि स्मोकिंग फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। दरअसल सिगरेट या तंबाकू में निकोटीन नाम का एक पदार्थ पाया जाता है जो हमें इसका आदी बनाता है। इसे लेने से हमें कुछ समय के लिए काफी अच्छा महसूस होता है. लेकिन जब मस्तिष्क को निकोटीन प्राप्त नहीं होता, तो अलग सी बेचैनी बढ़ जाती है और स्वभाव में गुस्सा और चिड़चिड़ापन आता है। मस्तिष्क को संतुष्ट करने के लिए व्यक्ति बार बार सिगरेट पीता है और इसका आदी बन जाता है। सिगरेट लेते लेते वो कब घातक बीमारियों की चपेट में आ जाता है, ये जान ही नहीं पाता।
एसडीएम कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज धारवाड में बीडीएस तृतीय वर्ष के विद्यार्थी विनाग, सतीश, सृष्टि, सौम्या, नीतेश, विकाश, सुषमा, संगीता, प्रजावल, सरण्या, श्रीगौरी, भारत, हनीश समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने जागरुकता अभियान में हिस्सा लिया। किम्स के डा. प्रकाश भी इस मौके पर उपस्थित थे।
...
लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी
रोटरी क्लब विभिन्न सामाजिक सरोकार के काम में सदैव अग्रणी रहता है। तम्बाकू से हर साल लाखों लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है। लोग तम्बाकू एवं अन्य नशे से यदि दूर रहें तो ऐसी मौतों को रोका जा सकता है।
- विश्वनाथ, यूथ सर्विस निदेशक, रोटरी क्लब ऑफ हुबली मिडटाउन।