12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसवकल्याण का बस स्टैण्ड बना तालाब

बसवकल्याण का बस स्टैण्ड बना तालाब-लोगों को हो रही समस्याहुब्बल्ली

2 min read
Google source verification
Basavakalyan's bus stand became a pond

बसवकल्याण का बस स्टैण्ड बना तालाब

हुब्बल्ली
पिछले कई दिन से हो रही बारिश से बीदर जिले के बसवकल्याण तालुक के केंद्रीय बस स्टैण्ड पर दो फीट पानी संग्रह होने से वहां तालाब का नजारा उत्पन्न हो गया है। लोगों तथा वाहनचालकों को इससे समस्या हो रही है।
बस स्टैण्ड परिसर बारिश के पानी से पूरी तरह भर गया है। बस स्टैण्ड आने वाले यात्रियों को यह बस स्टैण्ड है यो फिर तालाब पता नहीं चल रहा है। पानी में बस चलने पर तालाब में जिस प्रकार लहरें उठती हैं उस तरह लहरें उठ रही हैं। इसके चलते लोग रुपए खर्च कर के ऑटोरिक्शा में घर जाने को मजबूर हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद से किए जा रहे नालियों का कार्य लंबित होने से यह समस्या उपजी है। बस स्टैण्ड में जमा पानी से यात्रियों के थोड़ी भी लापरवाही बरतने पर हादसा हो सकता है। इसके चलते वृध्द तथा महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर भय के साथ चल रहे हैं। यात्रियों ने संबंधित अधिकारियों से बारिश का पानी आसानी से बहने की व्यवस्था उपलब्ध करने की मांग की है।

हुब्बल्ली
समाज परिवर्तन समुदाय के प्रमुख एसआर हिरेमठ में आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पांच सौ करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है, तत्कालीन मंत्री रमेश कुमार तथा यू.टी. कादर के कार्यकाल में यह घोटाला हुआ है।
शहर के पत्रकार भवन में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हिरेमठ ने कहा कि दवाई तथा आपात वाहन खरीदी में घोटाला हुआ है। इस घोटाले की पारदर्शी व स्वतंत्र एजेंसी से जांच करानी चाहिए।
हिरेमठ ने कहा कि केंद्र सरकार आरटीआई कानून को रद्द करने की साजिश कर रही है। राष्ट्रपति तथा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हस्तक्षेप कर लोकतंत्र की रक्षा को आगे आना चाहिए। इस मुद्दे पर जनसंग्राम परिषद की ओर से भी पत्र लिखकर जांच की मांग की गई है।