बायतु में प्रस्तावित थी रिफाइनरी, लग गई पचपदरा में, बायतु में घट गए जमीनों के दाम
हुबलीPublished: Oct 29, 2023 07:24:06 pm
बायतु विधानसभा क्षेत्र
पेयजल एवं रोजगार बड़े मुद्दे
औद्योगिक विकास सपना
राजस्थान पत्रिका परिचर्चा


Baytoo Assembly constituency
राजस्थान के बायतु विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल संकट की है। यहां लोग पानी के लिए परेशान है। क्षेत्र को पेयजल संकट से निजात नहीं मिल पाई है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा पेयजल ही है। यहां पोकरण-फलसूण्ड पेयजल योजना से पानी गांवों तक नहीं पहुंच पाया। पहले बायतु में रिफाइनरी प्रस्तावित थी जो पचपदरा चली गई। सरकार की ओर से इसका सर्वे भी कराया गया था, लेकिन स्थानीय नेताओं की ओर से जमीनों के अधिक मुआवजे की मांग के बाद कंपनी और सरकार दोनों को पीछे हटना पड़ा था। बाद में रिफाइनरी को पचपदरा में लगवा दिया गया। यहां रोजगार को लेकर भी संकट है। यहां औद्योगिक विकास अभी सपना ही नजर आ रहा है। जाट समाज के आराध्य देवता खेमा बाबा का प्रसिद्ध मंदिर एवं अरणेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर अणेश्वर धाम भी इसी क्षेत्र में आता है। बायतु विधानसभा सीट २००८ में हुए परिसीमन के दौरान अस्तित्व में आई। इससे पहले बाड़मेर विधानसभा का हिस्सा थी। राजस्थान पत्रिका परिचर्चा के दौरान बायतु विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपने क्षेत्र की बात रखी। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने परिचर्चा का संयोजन किया। प्रस्तुत हैं बायतु विधानसभा क्षेत्र के लोगों के विचार: