बेलगावी हवाई अड्डे का होगा विस्तार, तीन एयरो-ब्रिज भी बनेंगे
हुबलीPublished: Jul 11, 2023 06:58:51 pm
नया टर्मिनल सालाना 20 लाख यात्रियों को संभालेगा


Belagavi Airport to get massive upgrade, AAI releases Rs.229.57 Cr.
हुब्बल्ली. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने एक नए टर्मिनल भवन के साथ यहां हवाई अड्डे के विस्तार को मंजूरी दे दी है। 229.57 करोड़ रुपए की लागत वाली निविदाएं जारी की हैं। काम पूरा होने के बाद नया टर्मिनल 20,000 वर्ग मीटर का होगा और सालाना लगभग 20 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जाएगा। नए टर्मिनल भवन में अन्य आधुनिक बुनियादी ढांचे होंगे। तीन एयरो-ब्रिज भी बनेंगे। नया टर्मिनल प्रतिदिन 1,400 यात्रियों को संभालेगा। सांसद मंगल अंगड़ी ने हवाई अड्डे के लिए 229.57 करोड़ रुपए की लागत से एक और नए टर्मिनल को मंजूरी देने के एएआई के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नया टर्मिनल 20,000 वर्ग मीटर का होगा और काम 36 महीने में पूरा हो जाएगा। अंगड़ी ने हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण कार्य को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इससे बेलगावी वासियों के साथ ही धारवाड़, गदग, बागलकोट, कोप्पल, हावेरी, विजयनगर, दावणगेरे एवं विजयपुर के लोगों को अधिक फायदा मिलेगा।
5 प्रमुख एयरलाइनों को 13 शहरों के कनेक्शन
पिछले दिनों स्टार एयरलाइंस क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत बेलगावी और जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की गई थी। वर्ष 1989 से 2011 तक बेलगावी हवाई अड्डे पर विभिन्न निजी एयरलाइंस संचालित हुईं। वर्ष 2012 से स्पाइसजेट ने अपना ऑपरेशन शुरू किया और आज तक जारी है। मई 2018 तक स्पाइसजेट 4 प्रमुख शहरों यानी मुंबई, हैदराबाद, बेंगलूरु और चेन्नई के लिए संचालित कर रही थी। उड़ान-3 ने बेलगावी एयरपोर्ट का इतिहास बदल दिया। उड़ान-3 के तहत 5 प्रमुख एयरलाइनों को 13 शहरों के कनेक्शन दिए गए।
उड़े देश का आम नागरिक
उड़ान भारत सरकार की ओर से संचालित एक क्षेत्रीय संपर्क योजना है। उड़ान यानी उड़े देश का आम नागरिक। इसका उददेश्य छोटे क्षेत्रीय हवाई अड्डों को विकसित करना है ताकि आम नागरिकों को विमानन सेवाओं तक आसानी से पहुंचा जा सके। यह योजना राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति का एक हिस्सा है और भारत सरकार और राज्य सरकारों की ओर से संयुक्त रूप से वित्त पोषित है। इस योजना की अवधि 10 वर्ष के लिए है। उड़ान में भाग लेने वाली एयरलाइंस का चयन प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान बुनियादी ढांचा योजना के तहत 2024 तक 100 हवाई अड्डों को विकसित करने की योजना बनाई है।
विजयपुरा व हासन में बनेंगे ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे
अगले पांच वर्षों के दौरान नए हवाई अड्डों के विकास में कर्नाटक में विजयपुरा, हासन और शिवमोग्गा में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में नवी मुंबई, उत्तर प्रदेश में नोएडा (जेवर), गुजरात में धोलेरा और हीरासर और आंध्र प्रदेश में भोगापुरम में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा ब्राउनफील्ड हवाई अड्डों पर आधुनिकीकरण और उन्नयन कार्य में दिल्ली, बेंगलूरु, हैदराबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, अहमदाबाद और मंगलुरु हवाई अड्डों पर किए जा रहे विकास कार्य शामिल हैं। एएआई और अन्य हवाईअड्डा संचालकों ने 2025 तक पूरे भारत में हवाईअड्डा क्षेत्र में लगभग 98,000 करोड़ रुपए से ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों और नए टर्मिनलों का निर्माण, मौजूदा टर्मिनलों का विस्तार और आधुनिकीकरण और अन्य गतिविधियों के अलावा रनवे को मजबूत करना शामिल है।
एक नजर
- नया टर्मिनल 20,000 वर्ग मीटर का होगा
- एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जाएगा
- अन्य आधुनिक बुनियादी ढांचे होंगे
- प्रतिदिन 1,400 यात्रियों को संभालेगा
- 229.57 करोड़ रुपए की लागत
- काम 36 महीने में पूरा होगा
...