scriptबीजेएस ने शुरू किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक | BJS started oxygen concentrator bank | Patrika News

बीजेएस ने शुरू किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक

locationहुबलीPublished: May 14, 2021 07:02:21 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

राज्य में 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन वितरित करने का लक्ष्य

बीजेएस ने शुरू किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक

बीजेएस ने शुरू किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक

इलकल (विजयपुर). भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) विजयपुर इकाई के अध्यक्ष महावीरचंद पारख ने कहा कि बीजेएस की ओर से कर्नाटक में करीब 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बांटने का लक्ष्य रखा गया है।

मंगलवार को 150 तथा बुधवार को 110 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मशीनें प्राप्त हुई है। घर व अस्पताल में इलाज प्राप्त कर रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बहुत ही उपयुक्त है।
राज्य के विभिन्न शहर विजयपुर, रायचूर, बेंगलूरु, कलबुर्गी, शिवमोग्गा, चित्रदुर्ग, मैसूर, निपाणी और दावणगेरे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू किए गए हैं।

शीघ्र्र ही हुब्बल्ली, होसपेट, इलकल, गदग, हावेरी, बिरूर, चिकमगलूर, बेलगावी, बल्लारी, भद्रावती आदि शहरों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बीजेएस ने कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने का कार्य शुरू किया है।

संक्रमण के मामले दिन ब दिन बढ रहे हैं, जिसके चलते ऑक्सीजन की मांग बढ रही है। इलकल में भी नवीन संजयकुमार मेहता की देखरेख में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू किया जा रहा है।
इसकल में फिलहाल दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से कार्य शुरू किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो