scriptCamped in the fields, doing watchmanship | खेतों में डाला डेरा, कर रहे चौकीदारी | Patrika News

खेतों में डाला डेरा, कर रहे चौकीदारी

locationहुबलीPublished: Jul 14, 2023 03:58:28 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

टमाटर को भारी कीमत मिल रही है। ऐसी भी खबरें हैं कि टमाटर को चुराने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। खेतों में लगे पौधों से टमाटर को बचाना किसानों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसी तरह, तालुक के कोडगनूर गांव के टमाटर उत्पादक हाथ आया निवाला कहीं छिन ना जाए इसके लिए अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए दिन-रात खेतों में निगरानी कर रहे हैं।

,,
खेतों में डाला डेरा, कर रहे चौकीदारी,खेतों में डाला डेरा, कर रहे चौकीदारी,खेतों में डाला डेरा, कर रहे चौकीदारी
टमाटर के बढ़े दामों ने आमजन के साथ किसानों की भी नींद उड़ाई
टमाटर चोरी की वारदातों से अधिक बढ़ी समस्या
दावणगेरे. टमाटर को भारी कीमत मिल रही है। ऐसी भी खबरें हैं कि टमाटर को चुराने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। खेतों में लगे पौधों से टमाटर को बचाना किसानों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसी तरह, तालुक के कोडगनूर गांव के टमाटर उत्पादक हाथ आया निवाला कहीं छिन ना जाए इसके लिए अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए दिन-रात खेतों में निगरानी कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.