scriptCases of viral fever are increasing, affecting children and the elderl | बढ़ रहे वायरल बुखार के मामले, बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा ज्यादा असर | Patrika News

बढ़ रहे वायरल बुखार के मामले, बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा ज्यादा असर

locationहुबलीPublished: Jul 10, 2023 08:51:40 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

बदलते मौसम के कारण वायरल बुखार जैसे मामले बढ़ रहे हैं। रिमझिम बारिश, चल रही हवा, ठंड का असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और वे इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं। किसी को सर्दी है, किसी को बुखार है।

,
बढ़ रहे वायरल बुखार के मामले, बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा ज्यादा असर,बढ़ रहे वायरल बुखार के मामले, बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा ज्यादा असर
अस्पताल के ओपीडी में बढ़ रही मरीजों की संख्या
हुब्बल्ली. बदलते मौसम के कारण वायरल बुखार जैसे मामले बढ़ रहे हैं। रिमझिम बारिश, चल रही हवा, ठंड का असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और वे इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं। किसी को सर्दी है, किसी को बुखार है। इसके अलावा ज्यादातर लोगों को बदन दर्द की समस्या है। आराम से चलने में असमर्थ हैं। कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से डॉक्टर के पास जा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग सीधे दवा की दुकानों (मेडिकल शॉप) से दवा ले रहे हैं। शहर के कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (किम्स) में बाह्य रोगियों की संख्या बढ़ रही है और अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारी स्थिति को संभाल रहे हैं। डॉक्टर उन्हें जल्द ठीक होने का आश्वासन देते हुए चिंता मत करो, शीघ्र ठीक हो जाओगे कहकर इलाज कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.