scriptCCB police inspected the incident site | सीसीबी पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण | Patrika News

सीसीबी पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

locationहुबलीPublished: Sep 20, 2023 09:23:03 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

हिंदू संगठन की कार्यकर्ता चैत्रा कुंदापुर की ओर से भाजपा के टिकट के लिए एक व्यवसायी को धोखा देने के मामले की जांच कर रही सीसीबी पुलिस चिक्कमगलूरु में जांच कर रही है।

पुलिस ने आरोपी भाजपा युवा मोर्चा के गगन को चिक्कमगलूरु के आईबी में ले जाकर पूछताछ की, जहां करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के सिलसिले में बैठकें हुई थीं।

सीसीबी पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सीसीबी पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
चैत्रा धोखाधड़ी मामला
चिक्कमगलूरु.हिंदू संगठन की कार्यकर्ता चैत्रा कुंदापुर की ओर से भाजपा के टिकट के लिए एक व्यवसायी को धोखा देने के मामले की जांच कर रही सीसीबी पुलिस चिक्कमगलूरु में जांच कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.