scriptसादगी से मनाया टीपू सुल्तान का जन्मोत्सव | Celebrated Tipu Sultan's birthday with simplicity | Patrika News

सादगी से मनाया टीपू सुल्तान का जन्मोत्सव

locationहुबलीPublished: Nov 12, 2021 11:29:06 pm

Submitted by:

S F Munshi

सादगी से मनाया टीपू सुल्तान का जन्मोत्सव

सादगी से मनाया टीपू सुल्तान का जन्मोत्सव

सादगी से मनाया टीपू सुल्तान का जन्मोत्सव

सादगी से मनाया टीपू सुल्तान का जन्मोत्सव
इलकल (बागलकोट)
नगर के सैयद मुर्तजा कादरी दरगाह के पास स्थित टीपू वृत्त में टीपू सुल्तान का जन्मोत्सव मनाया। अंजुमन संस्था के अध्यक्ष उस्मानगनी हुमनाबाद की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में पूर्व विधायक विजयानंद काशप्पनवर, नगरसभा के पूर्व अध्यक्ष वेंकटेश साका, नगर प्राधिकार के पूर्व अध्यक्ष शांतकुमार सुरपुर, डॉ. अम्बेडकर हित रक्षणा वेदिका के अध्यक्ष शरणप्पा आमदीहाल, जब्बार कलबुर्गी, सेवानिवृत्त प्राचार्य बाहवुद्दीन काजी, शरीफ चोपदार, बागवान कंडक्टर, मोहम्मद युनूस मुदगल, मोहम्मद युसूफ बागवान के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पूर्व विधायक विजयानंद काशप्पनवर और अंजुमन संस्था के अध्यक्ष उस्मानगनी हुमनाबाद ने टीपू सुल्तान के किए गए कार्यों का वर्णन करते उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
………………………………………………………………………


भिक्षावृत्ति के खिलाफ जगाई अलख
-निकाली जागरूकता रैली
धारवाड़
भिक्षावृत्ति जैसी कुरीति से निजात दिलवाने के लिए 10 नवम्बर को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली जिला प्रशासन, जिला पंचायत, जिला कानून सेवा प्राधिकरण, बाल सुरक्षा निदेशनालय, सार्वजनिक शिक्षा विभाग, महिला तथा बाल विकास विभाग, जिला बाल सुरक्षा इकाई की ओर से आयोजित की गई।
रैली न्यायालय प्रांगण से शुरू हुई जो टिकारे मार्ग, सीबीटी, कलाभवन चौराहा, जुबली सर्कल से होती हुई पुन: न्यायालय पहुंची।
वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश तथा जिला कानून सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव पुष्पलता सी.एम. तथा जिला बाल सुरक्षा अधिकारी कमला बैलूप ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा राजेश्वरी
सालगट्टी, बाल न्याय बोर्ड के सदस्य ईरप्पा बिलिजाडर तथा पूर्णिमा गौरोजी
ने कहा कि बाल भिक्षावृत्ति रोकने की दिशा में हम सभी को ठोस कदम उठाना चाहिए। इस अवसर पर शिशु विकास योजनाधिकारी, समन्वयक, जिला बाल सुरक्षा
इकाई के स्टाफ, बाल आवासीय गृह के अधीक्षक, पर्यवेक्षण अधिकारी, बाल सहायतावाणी का स्टाफ उपस्थित था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो