scriptChana purchase center started in support price | समर्थन मूल्य में चना खरीद केन्द्र शुरू | Patrika News

समर्थन मूल्य में चना खरीद केन्द्र शुरू

locationहुबलीPublished: Feb 20, 2023 07:24:49 pm

Submitted by:

S F Munshi

समर्थन मूल्य में चना खरीद केन्द्र शुरू

समर्थन मूल्य में चना खरीद केन्द्र शुरू
समर्थन मूल्य में चना खरीद केन्द्र शुरू
समर्थन मूल्य में चना खरीद केन्द्र शुरू
-जिलाधिकारी पवनकुमार मालपाटी ने दी जानकारी
बल्लारी
जिलाधिकारी पवनकुमार मालपाटी ने कहा है कि बल्लारी जिले में राज्य सहकारिता बिक्री महा मंडल की ओर से एफएक्यू गुणवत्ता वाले चना उत्पाद को वर्ष 2022-23 के समर्थन मूल्य योजना के तहत प्रति क्विंटाल 5 हजार 335 रुपए के हिसाब से किसानों से खरीदने के लिए खरीद केन्द्र खोले गए हैं।
इनसे करें संपर्क
उन्होंने कहा कि बल्लारी किसान सेवा सहकारिता संघ केन्द्र की जानकारी के लिए अशोक कुमार (7019791112) तथा सिरुगुप्पा के प्राथमिक कृषि परिषद सहकारिता संघ के सी. बसवराज (98 456 6 6 01) से संपर्क कर सकते हैं। किसानों को वर्ष 2022-23 के भू दस्तावेज, किसानों को अपने नामों को फ्रूट्स सॉफ्टवेयर में पंजीकरण करवाना चाहिए। फ्रूट्स आईडी प्राप्त करना अनिवार्य है। आधार कार्ड (मूल), बैंक खाता (आधार संख्या से जुडा हुआ), पासबुक कॉपी, सूखे हुए तथा स्वच्छ एफएक्यू गुणवत्तायुक्त चने के उत्पाद को बिक्री के लिए लाना चाहिए। चना खरीद केन्द्र में किसानों को अपना नाम पंजीकरण करवाकर पंजीकृत पत्र प्राप्त करना चाहिए। प्रति एकड़ को 4 क्विंटल अधिकतम मात्रा तथा निर्दारित अवधि में पंजीकरण हुए प्रति किसान से अधिकतम 15 क्विंटल मात्र खरीदा जाएगा। चना उत्पाद को आगामी 5 मई तक खरीदा जाएगा। अतिरिक्त जानकारी के लिए बल्लारी तथा सिरुगुप्पा के राज्य सहकारिता बिक्री महामंडल शाखा प्रबंधक सैय्यद वसीम पाषा 08 392200202 से संपर्क कर सकते हैं।
................................................
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.