scriptफिर से तैयार हो रहा चन्नम्मा बल | Channamma force getting ready again | Patrika News

फिर से तैयार हो रहा चन्नम्मा बल

locationहुबलीPublished: Jan 18, 2020 08:44:51 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

फिर से तैयार हो रहा चन्नम्मा बल-मनचलों की खैर नहींहुब्बल्ली

फिर से तैयार हो रहा चन्नम्मा बल

फिर से तैयार हो रहा चन्नम्मा बल

आपात मौकों पर कॉल करें

पुलिस आयुक्त आर दिलीप ने बताया कि रात्रि के समय, बस स्टैण्ड, सीबीटी, कॉलेज, छात्राओं के छात्रावास, पीजी तथा महिलाओं के अधिक आवाजाही वाली जगहों पर चन्नम्मा बल नजर रखेगा। समस्या उपजने पर तुरन्त मौके पर पहुंचेगा। समस्या में फंसी महिलाएंं को आपात मौकों पर पुलिस कंट्रोल रूम संख्या 100 या फिर 0836 -2233555 को कॉल कर सकती हैं।

स्कूल कॉलेज के पास गश्त

चन्नम्मा बल खासतौर पर स्कूल-कॉलेज, महिला कॉलेजों के पास गश्त देगा। कॉलज परिसर, सड़क किनारे या फिर बस स्टैण्ड, पार्क में छात्राओं, महिलाओं को कोई छेड़ते हुए पाया गया तो जीप में घसिटते हुए लेजाकर क्लास ली जाएगी।

खाकी यूनिफार्म

पिछली बार चन्नम्मा बल को सैनिकों की शैली की यूनिफार्म दी गई थी परन्तु इस बार खाकी यूनिफार्म में ही कर्तव्य निभाएंगी। हुब्बल्ली-धारवाड़ महिला पुलिस थाना निरीक्षक अशोक चौहाण के नतृत्व में कार्य करेगा। चन्नम्मा बल के अलावा संबंधित थाना क्षेत्र के कर्मचारी भी महिलाओं के सुरक्षा पर जोर देंगे।

विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा

महिलाओं की सुरक्षा के लिए हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर में चन्नम्मा बल के दो बल तैयार हुए हैं। 20 जनवरी से इन बलों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। आत्मविश्वास, कराटे, महलिाओं की समस्याओं को त्वरित तौर पर कैसे प्रतिक्रिया व्यक्त करना है आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आर. दिलीप, पुलिस आयुक्त, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो