scriptस्वच्छता अभियान के तहत गवलियों की गुड़ी क्षेत्र की सफाई | Cleanliness of Gudi area of Gawalis under Cleanliness Campaign | Patrika News

स्वच्छता अभियान के तहत गवलियों की गुड़ी क्षेत्र की सफाई

locationहुबलीPublished: Oct 30, 2020 12:48:14 am

Submitted by:

S F Munshi

स्वच्छता अभियान के तहत गवलियों की गुड़ी क्षेत्र की सफाई

स्वच्छता अभियान के तहत गवलियों की गुड़ी क्षेत्र की सफाई,स्वच्छता अभियान के तहत गवलियों की गुड़ी क्षेत्र की सफाई

स्वच्छता अभियान के तहत गवलियों की गुड़ी क्षेत्र की सफाई,स्वच्छता अभियान के तहत गवलियों की गुड़ी क्षेत्र की सफाई

स्वच्छता अभियान के तहत गवलियों की गुड़ी क्षेत्र की सफाई
इलकल (बागलकोट).
जमाते इस्लामी हिंद की ओर से इस समय पूरे कर्नाटक राज्य में पैगंबर मोहम्मद मानवता के मार्गदर्शक कार्यक्रम चल रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत यहां के जमाते इस्लामी हिंद, इकाई के अध्यक्ष डॉ. नूरमोहम्मद बिलेकुदरी एवं अन्य पदाधिकारी शहर के विभिन्न भागों में जाकर वहां सभा का आयोजन करके पैगंबर मोहम्मद साहब के मानवता से भरे संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। आज भी यहां का पिछड़ा इलाका गवळीयों की गुड़ी क्षेत्र में व्याख्यान हुआ और पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए गए सिद्धांत को अपनाने से ही जीवन में परिवर्तन होकर उत्थान होने की बात कही।
प्रवचन के बाद जमाते इस्लामी हिंद की ओर से आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत गवळीयों की गुड़ी के गली-मोहल्लों की सफाई की गई। सफाई अभियान में नगरसभा के पौरायुक्त जगदीश हुलीगेज्जे, इसी वार्ड की पार्षद रेशमा मारबसरी, आरोग्य अधिकारी आरिफा सईदा, प्रभाकर करदल्ली, गुरूस्वामी हिरेमठ, बसवराज किरगी का योगदान रहा। जमाते इस्लामी हिंद के विभागीय संचालक मेहबूब आलम बडगन, जिलाध्यक्ष सईद अहमद कोतवाल, इलकल इकाई अध्यक्ष डॉ. नूरमोहम्मद बिलेकुदरी, मोहम्मद हुसैन बागवान, अब्दुल गफ्फार तहसीलदार के साथ गवळीयों की गुड़ी के रहवासियों ने भी हाथ बंटाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो